भारत में फिर 2 साल बाद TikTok मचायेगा धमाल, कंपनी कर रही है ये बड़ी तैयारी, इस दिन हो सकता है लॉन्च

इस समय सोशल मीडिया का क्रेज काफी बढ़ चुका है। लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट डालकर फेमस होना चाहते हैं। साल 2020 में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 250 से अधिक चाइनीस एप्स को बैन कर दिया था ।इसमें सबसे फेमस ऐप टिक टॉक भी शामिल था। इस ऐप के बैन हो जाने के बाद कई लोगों का दिल टूट गया था, क्योंकि यह एक ऐसा ऐप था जिस पर लोग शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने आप को फेमस करने में लगे थे ।इससे लोगों का मनोरंजन भी काफी होता था। इसमें एक पॉपुलर गेम पब्जी भी शामिल था, लेकिन कुछ दिनों बाद पब्जी की तो वापसी हो गई, लेकिन टिक टॉक की वापसी नहीं हो पाई है।

google news

पार्टनर की तलाश में जुटी कंपनी

टिक टॉक का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही 2 साल बाद टिक टॉक कि भारत में वापसी हो सकती है। टिप टॉक फेमस पापुलर एप जिस पर लोग हर दिन कई तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करते थे। इसके लिए अब टिक टॉक की पैरंट कंपनी वाइट डांस भारत में अब पार्टनर की तलाश कर रही है, ताकि फिर से टिक टॉक भारत में आ सके।

जल्द ही भारत में होगी टिकटॉक की वापसी

टिक टॉक एक समय इतना पॉपुलर हो गया था। इस पर हर दिन कई लोग वीडियो बनाकर अपलोड करते थे। अब यह कंपनी इसमें नए कर्मचारियों की भर्ती करेगी। इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार वाइट डांस भारत में वापसी के लिए हीरानंदानी ग्रुप के साथ बात कर रही है। इस ग्रुप का डाटा सेंटर का बिजनेस है जो की योटा इन्फ्राट्रक्चर सलूशन के नाम से हैं। अनुमान है कि जल्दी ही टिक टॉक की भारत में वापसी हो जाएगी।

चाइनीस कंपनी के इस ऐप को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया था, लेकिन कुछ नियमों के कारण भारत में इसे बैन कर दिया गया था। अब एक खास बात यह है कि अगर भारत में इसकी फिर से वापसी होती है तो भारत सरकार के नियमों के अनुसार ही काम करना पड़ेगा। इसके साथ ही इसका डाटा सेंटर भी भारत में रखना पड़ेगा ।इस समय पबजी की पैरंट कंपनी krafton की रणनीति पर काम करेगी।

google news