मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, फरवरी में इन राज्यों में होगी बारिश

बीते दिनों मध्य प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 24 घंटे में मंडला, ग्वालियर, बैतूल, रीवा में 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। सोमवार को कहीं कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन दो-तीन फरवरी को तापमान में बढ़ोतरी के साथ 14 किमी घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना भी है।

google news

मौसम विभाग के अनुसार रीवा, सागर, सतना, जबलपुर, खजुराहो, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, ग्वालियर, गुना, धार, खंडवा समेत कई जिलों में रात का पारा 1 डिग्री से लेकर 5 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। वहीं आगामी 3 से 4 फरवरी को तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वही राजस्थान में सिस्टम बनने के कारण 2 फरवरी के बाद फिर बादल छाने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि सोमवार को मौसम विभाग ने किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। 2 से 3 फरवरी के बीच पश्चिम विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की वजह से मध्यप्रदेश में फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 5 फरवरी के बाद फिर तापमान में बदलाव आएगा फरवरी में बादल छाने से दिन में ठंड और बारिश के आसार और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना रहेगी।

वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब में शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं 24 घंटे में इन इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की संभावना है।

google news

इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 फरवरी के बीच हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सहित देश के पूर्वी हिस्सों में 3 से 5 फरवरी तक बारिश हो सकती है। 5 फरवरी तक तमिलनाडु, पुडुचेरी में हल्की बारिश की संभावना है। फिलहाल सोमवार को मौसम साफ रहेगा लेकिन आगामी दिनों में बारिश की वजह से किसानों के साथ ही आम व्यक्ति की चिंता बढ़ गई है।