मध्यप्रदेश के इस जिले में नालियों में बहता है डीजल, बाल्टियों से भरते हैं रहवासी, देखें हैरान करने वाली ये तस्वीरें

सोशल मीडिया पर हर दिन कई तरह के हैरान करने वाले वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां गलियों में सोना बहने की खबरें से तो सभी वाकिफ हैं, लेकिन अब गालियों में डीजल भी बहने की खबर सामने आई है। दरअसल शनिवार को रेलवे का डीजल डीपो से बहकर नालियों के सहारे बस्तियों में पहुंच गया। इस दौरान लोगों को जैसे ही पता चला कि नाली से डीजल निकाल रहा है तो लोगों में बाल्टी भर-भर कर डीजल निकालने की होड़ मच गई।

google news

लोगों ने नालियों से बाल्टी भर-भर कर लूटा डीजल

दरअसल रतलाम शहर में नालियों से सोना बहने की खबरें तो आपने पहले भी सुनी और देखी होंगी, लेकिन क्या कभी नालियों में डीजल बहने की खबर सुनी है। अगर नहीं तो ताजा मामला शनिवार को देखने को मिला, जहां रेलवे का डीजल डिपो बहकर नालियों में बहकर पास वाली बस्तियों में पहुंच गया इसके बाद लोगों को जैसे ही डीजल की गंद आई तो उनमें लूटने की होड़ मच गई लोग अपने घरों से निकले और महंगे डीजल को लूटने के लिए नालियों में बाल्टी से भर भर का टंकी भरने लगे । इस दौरान बड़ा हादसा होने की भी आशंका थी लेकिन लोगों को इसकी फिक्र कहां थी।

रेलवे कंजूमर डिपो पैसेंजर यार्ड से लिकेज हुआ डीजल

दरअसल यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के रेलवे कंजूमर डिपो पैसेंजर यार्ड है, यहां पर शनिवार को सुबह 11:00 बजे से बड़ी मात्रा में डीजल लिकेज होकर नालियों में बहने लगा। धीरे धीरे पास की बस्तियों में पहुंच गया लोगों ने डीजल की गंद को सुंघकर बाल्टिया लेकर घर से निकले और उसे इकट्ठा कर कोई पाइप की मदद से तो कोई बाल्टी की मदद से अपने घर में टंकियां भरने लगे। इतना ही नहीं लोग छोटे बर्तनों में भी डीजल को जमा करने लगे।

गौरतलब है कि काफी घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा इसके बाद ज्यादा भीड़ और हादसे की आशंका के बाद सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ज्यादा भीड़ और हादसे की आशंका के बाद लोगों को वहां से खदेड़ दिया। हालांकि ये सिलसिला शाम तक एक जैसा चलता रहा । गनीमत रही कि इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई।

google news