मध्यप्रदेश की बेटी पूजा जाट ने नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप में रचा कीर्तिमान, पंजाब, हरियाणा और यूपी के पहलवानों को पटखनी देते हुए जीता गोल्ड, इन्होंने दी बधाई

मध्य प्रदेश की छोरियां छोरों से कम नहीं है । इस बात को अब देवास जिले की खातेगांव तहसील कि छोटे से गांव की रहने वाली पूजा जाट ने सिद्ध किया है। दरअसल केरल के कोच्चि में आयोजित हुए नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में पूजा जाट ने पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पहलवानों को पटखनी देते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। दरअसल पूजा जाट ने ज्योति अंडर 23 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के 53 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है।

google news

यूपी, गुजरात, समेत इन पहलवानों को दी पटखनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें पूजा जाट मध्यप्रदेश के देवास जिले की खातेगांव तहसील के छोटे से गांव बछखाल की रहने वाली है, लेकिन इनकी प्रतिभा और काबिलियत के बलबूते आज इन्होंने अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। इतना ही नहीं पूजा जाट की इस सफलता के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है। उत्तर प्रदेश से हुए फाइनल मुकाबले में पूजा जाट ने पहले गुजरात, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र के पहलवानों को पटखनी दी है। पूजा जाट की सफलता के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी पूजा को बधाई

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा व खल के पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण गोरा, खातेगांव नपा अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी, स्पोर्ट्स कोच योगेश समेत नगर के खेल प्रेमियों ने पूजा जाट को बधाई दी है। पूजा इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।

Kamal Patel

मध्य प्रदेश की बेटियां अब हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही है ।ऐसे में पूजा जाट भी अब किसी से पीछे नहीं रही है। इनकी सफलता के बाद अब उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। पूजा जाट की सफलता के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उन्होंने नेशनल प्रतियोगिता में अपने परिवार के साथ ही प्रदेश और जिले और गांव का नाम रोशन किया है। ऐसे में अब पूजा जाट ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर बेटी चाहे तो कुछ भी कर सकती है।

google news