राजेश खन्ना की इस फिल्म का 8 दिन में शूट हुआ ये सीन, बर्फ में मुमताज को कंधे पर बैठाकर दौड़ते थे काका

राजेश खन्ना जो भले ही इस दुनिया में नहीं हो लेकिन आज भी उनकी यादें ताजा है। 1947 में रिलीज हुई राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म रोटी जो उस समय की काफी सुपर डुपर फिल्म थी। इसने कमाई के साथ साथ लोगों का काफी मनोरंजन भी किया था। दरअसल इस फिल्म के एक सीन को शूट करने में करीब 8 दिन का वक्त लगा था। हाल ही में जो फिल्म रिलीज हो रही है वहां 10 मिनट में शूट कंपलीट हो जाता है।

google news

1947 में रिलीज हुई थी फिल्म रोटी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘रोटी’ फिल्म 1947 में रिलीज हुई थी। राजेश खन्ना तो अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन रोटी फिल्म से जुड़े इस सीन के बारे में मुमताज ने इसके किस्से को अपने शब्दों में बयां किया है। उन्होंने कहा कि यह सीन ऐसा था जिसे वह कभी नहीं भूल पाएगी। राजेश खन्ना और मुमताज की इस फिल्म को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया।

मुमताज को कंधे पर बैठाकर बर्फ में दौड़े

बता दें कि रोटी फिल्म के एक सीन को शूट करने में करीब 8 दिन का वक्त लगा था जिसमें राजेश खन्ना मुमताज को अपने कंधों पर उठाकर बर्फ में चलते नजर आए थे। वहीं इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी प्यार दिया इन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। दरअसल मुमताज ने फिल्म रोटी से जुड़े किस्से को अपने शब्दों में बयां करते हुए बताया कि रोटी की शूटिंग के क्लाइमैक्स सीन में राजेश खन्ना को मुमताज को अपने कंधे पर उठाकर बर्फ में दौड़ना था। इस सीन को शूट करने के लिए उन्हें करीब 8 दिन का वक्त लगा था मुमताज ने बताया कि राजेश खन्ना उन्हें मोटी कहकर बुलाया करते थे।

मुमताज ने बताया कि बर्फ में उन्हें कंधे पर उठाकर राजेश खन्ना के लिए चलना काफी मुश्किल हो रहा था। कई दिनों की मशक्कत के बाद फिल्म रोटी के एक इस सीन को शूट किया गया था । वहीं मुमताज ने कहा कि वहां राजेश खन्ना से कहा करती थी कि उठाओ अपने कंधों पर 100 किलो की बोरी। गौरतलब है कि राजेश खन्ना इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी यादें आज भी तरोताजा है।

google news