मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में चूक, हुआ ये हादसा, लगाना पड़ा टिटनेस का इंजेक्शन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर जिले के बुधनी पहुंचें। इस दौरान उनके साथ हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शाहगंज क्षेत्र में महेश पटेल के पुत्र के निधन होने पर नारायणपुर गांव पहुंचें। इस दौरान उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री जब घर की सीढ़ी पर चढ़ रहे थे उसी समय पैर छज्जे में फंस गए जिससे उनके पैर में चोट आ गई है।

google news

इस जगह ऐसे घटी घटना

आपका जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के बुदनी दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान वहां शाहगंज क्षेत्र में महेश पटेल के पुत्र के निधन पर नारायणपुर गांव पहुंचें, जहां मकान के छज्जे में पैर फंसने की वजह से पैर में सरिया घुस गया। जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया और उनका उपचार कराया गया। इलाज होने के बाद ​सीएम वापस भोपाल रवाना हो गए है।

प्रभारी बीएमओ डॉ.महरबान सिंह ने कहा

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घायल होने पर बुधनी के प्रभारी बीएमओ डॉ. महरबान सिंह ने जानकारी दी है। उन्होने कहा कि सीएम को टिटनेस का इंजेक्शन और पैर में मरहम पट्टी लगाया है। बताया जा रहा है कि सीएम शुगर के मरीज भी है।

सीएम की सुरक्षा में हुई चूक

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज की सुरक्षा की चूक होने के मामले में जब अधिकारियों से चर्चा की गई तो वहां कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए है।

google news