भारत में अब टेस्ला कंपनी बनायेगी इलेक्ट्रिक वाहन, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने एलन मस्क को दिया ये धांसू ऑफर, इन्हें मिलेगा लाभ

देश में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की लगातार मांग बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए अब सरकार भी इनकी मांगों को पूरा करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। लोगों की मांग को देखते हुए कई कंपनियां अब बाजार में इलेक्ट्रॉनिक वाहन लांच कर रही है। इसी बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हर तरह के संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

google news

उन्होंने कहा कि अमेरिका की कंपनी टेस्ला को भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहन लांच करने के लिए ऑफर दिया गया है। यानी कि टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क को भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहन लांच करने के लिए कहा गया है।

नितिन गड़करी ने एलन मस्क को दिया ऑफर

नितिन गडकरी ने 26 अप्रैल को दिए बयान में स्पष्ट कर दिया था कि आगामी समय में भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कीमत पेट्रोल के वाहनों से भी कम होगी। इसके साथ ही इन वाहनों से खरीदने वाले लोगों को काफी फायदा भी होगा। वहीं भारत में टेस्ला कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने का फायदा भी मिलेगा।

उनका कहना है कि टेस्ला कंपनी भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का निर्माण करती है तो उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि टेस्ला कंपनी को चीन से कारों का आयात नहीं करना चाहिए।

google news

नितिन गड़करी ने दिया ये बयान

नितिन गडकरी ने कहा कि अगर एलन मस्क भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का निर्माण करना चाहते हैं तो कोई समस्या नहीं है। भारत आओ और निर्माण शुरू करो.. भारत एक बड़ा बाजार है टेस्ला यहां से प्रोडक्शन शुरू करें। नितिन गडकरी के इस तरह के दिए बयान के बाद अब अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में बहुत जल्द टेस्ला कंपनी भी अपने वाहनों का निर्माण शुरू कर देगी।

कम कीमत में लोगों को मिलेंगे वाहन

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की मांग काफी तेज हो गई है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत से परेशान लोग अब इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीद रहे हैं। ऐसे में सरकार भी पूरा प्रयास कर रही है कि भारत में आगामी समय में इलेक्ट्रॉनिक वाहन ही सड़क पर दौड़ते नजर आए। ऐसे में अब सरकार ने एलन मस्क को भारत में कारों का निर्माण करने का कर दिया है ।अब देखना यह होगा कि भारत के द्वारा दिए गए ऑफर के बाद अमेरिका की टेस्ला कंपनी भारत में आती है तो यहां इलेक्ट्रॉनिक कार लोगों को अपने बजट में मिल जाएगी।