मध्यप्रदेश में बन रही 203 किमी लंबी फोरलेन सड़क, 2 सुरंगों के बीच से सुहाना होगा सफर, आमजनता को मिलेगा ये फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से मध्य प्रदेश को लगातार सौगात दी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश को एक बार और बड़ी सौगात मिली है। दरअसल प्रदेश के लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से लाभ दिया जा रहा है। ऐसे में इंदौर और खरगोन में एनएच 347 बिजी पर नई सड़क बनाई जा रही है ।इसके अलावा एनएचके इंदौर से हैदराबाद खंड पर तेजाजी नगर और बलवाड़ा के बीच भी फोरलेन का काम चल रहा है ।इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 1163 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

google news

भारतमाला परियोजना के तहत होगा निर्माण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश को लगातार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा सौगात दी जा रही है। एक बार फिर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को बड़ी सौगात दी जाएगी ।ऐसे में केंद्र सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसका भूमिपूजन करेंगे ।जानकारी मिली है कि मंत्री गडकरी का कार्यक्रम आगामी महीने में स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित किया जाएगा। इंदौर और खरगोन जिले में प्रस्तावित किस सड़क का भारतमाला परियोजना के तहत निर्माण किया जा रहा है ।इसके अलावा इंदौर एडलाबाद खंड में तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की तरफ से 1162 करोड़ 80 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी गई है।

इस जगह बनाई जायेगी 2 सुरंग

इंदौर एडलाबाद खंड में बनाई जा रही फोरलेन 203 किलोमीटर की होगी जिसमें डीपीआर और भू अर्जन की प्रक्रिया 4 साल यानी सन 2018 से शुरू कर दी गई थी। ऐसे में लगातार इसका काम अब शुरू हो गया है। इंदौर से बलवाड़ा के बीच 8 किलोमीटर का हिस्सा घाट क्षेत्र में है जिसमें घना जंगल भी पड़ता है। चोरल और बलवाड़ा से पहले दो सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। वहीं बड़वाह सनावद जैसे प्रमुख शेरों को बाईपास पर एक नया रास्ता भी बनाया जाएगा ।इसके अलावा नदी पर नए ब्रिज बनाए जाने का प्रस्ताव भी है ।वहीं करीब 25 किलोमीटर रास्ता बड़वा तहसील में 18 किलोमीटर का मार्ग सनावद तहसील में और 8 किलोमीटर का मार्ग भीकनगांव तहसील में आएगा।

फोरलेन बनने से क्या-क्या मिलेगा फायदा

इस फोरलेन के बन जाने के बाद काफी फायदा मिलेगा। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन और ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के बीच आने.जाने की सुविधा बढ़ जाएगी।वहीं दोनों धार्मिक नगरी की दूरी कम होने के साथ ही समय भी घट जाएगा। इसके अलावा बड़े और भारी वाहन अब मह बड़े और भारी वाहन महेश्वर से खंडवा रोड की बजाय भैरव घाट से खंडवा बुरहानपुर आसानी से आवागमन कर सकेंगे ।इसके अलावा घाट सेक्शन में संकरी रोड होने के की वजह से हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी इसकी समस्याओं को देखते हुए अब फोरलेन सड़क बनने के बाद वाहन चालकों को काफी निजात मिलेगी। इसके अलावा नए पर्यटन स्थल भी विकसित किए जा रहे हैं। वहीं बड़वा बलवाड़ा सिमरोल में जमीन की कीमत भी बढ़ जाएगी।

google news