4G से 5G नेटवर्क में सिम को अपग्रेड करने वाले सावधान, इन मैसेज पर क्लिक करते ही अकाउंट हो रहे खाली

देश में 5G लॉन्च लांच होने के बाद लोगों के साथ फ्रॉड होना भी शुरू हो गया है। लोगों को 4G से 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने के लिए कई तरह के फर्जी लिंक भेजी जा रही है। ऐसे में जब भी लोग इस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं उनके अकाउंट से सारे पैसे कट जाते हैं। इस संबंध में ग्राहकों को सतर्क रहने के लिए सावधान किया है। अगर आपके पास भी किसी तरह के मैसेज आते हैं तो इस पर ध्यान ना देते हुए तुरंत बाहर आ जाए। अगर आपने इस पर क्लिक किया तो आपका अकाउंट तुरंत खाली हो जाएगा।

google news

5जी के नाम पर लोगों के अकाउंट हो रहे खाली

बता दें कि एयरटेल ने 5जी सर्विस लांच कर दी है। देश के 8 प्रमुख शहरों चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में 5जी सर्विस मिलना भी शुरू हो गई। जिओ ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी में 5जी सर्विस कि बेटा टेस्टिंग शुरू की है जब लोग अपने 5जी के फोन पर 5G की स्पीड और ताकत को आजमाने की उत्साहित है। दराबाद साइबर क्राइम विंग ने एक नए साइट के बारे में लोगों को चेतावनी दे दी ।एबीपी लाइव की रिपोर्ट की मानें तो 5 जी के नाम पर धोखाधड़ी निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहे ।कई यूजर्स द्वारा अपने फोन पर बात तो लिंक पर क्लिक करते ही उनका अकाउंट खाली हो रहा है।

अपराधी लोगों के फोन भी कर रहे हैक

ग्राहकों के साथ लगातार हो रही धोखाधड़ी के उनके फोन पर लिंक भेज रहे हैं जिस संयोजक 4G से 5G नेटवर्क में जैसे ही अपडेट कर रहे हैं ।उनका काम खाली हो रहा है। कोई ऑफिशियल मैसेज हैं, लेकिन वास्तव में इस लिंक के जरिए साइबर अपराधी फोन हैक कर रहे हैं, बल्कि डाटा भी चुरा रहे है। अगर आपके पास में इस तरह का मैसेज आए तो इस पर ध्यान ना दें।

रिपोर्ट की मानें तो लिंक पर क्लिक करने पर अपराधियों को बैंक अकाउंट से जोड़े फोन नंबर का पता आसानी से चल जाता है। फोन नंबर को ब्लॉक करने के साथ टीम को भी शेयर कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप लोग अपनी खुद की टीम तक पहुंच हो रहे हैं और कई लोग इस वजह से पैसे भी दबा रहे। साइबर विंग ने यूजर्स को किसी अन्य नंबर या सेंडर से 4G से 5G पर यूज करें कहने वाले किसी मैसेज पर क्लिक ना करने की सलाह दी है। ऐसा करने से पहले सिम प्रोवाइडर की ऑफिशियल साइट पर जाकर डिटेल चेक करना जरूरी है।

google news