भोपाल के इन गावों में बढ़ेगी 4जी कनेक्टिविटी, मध्यप्रदेश के 3191 गांव में शुरु होगी बीएसएनएल 4जी की सेवाएं

भारत की निजी टेलीकॉम कंपनी जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आईडिया अपनी 4जी सेवा दे रही है। जल्दी ही 5जी की सेवा लांच करने वाली है। ऐसे में अगर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की बात करें तो जल्दी ही राजधानी भोपाल में 4जी की सेवाएं शुरू करने जा रही है। ऐसे में 23 गांव को डिजिटल इंडिया से जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है। राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों को 4जी सेवा का लाभ मिलेगा जिनमें बैरसिया, बांदा ब्लाक के गांव शामिल है।

google news

डिजिटल इंडिया से जोड़े जायेंगे 23 गांव

बीएसएनएल समय-समय पर अपने ग्राहकों को कई सस्ते प्लान उपलब्ध करवा रही है, लेकिन अब जल्दी ही राजधानी भोपाल में 4जी नेटवर्क उपलब्ध करवाने जा रही है। नेटवर्क की समस्या को देखते हुए बीएसएनएल ने यह प्लान बनाया है। ऐसे में अब राजधानी भोपाल के 23 गांवों को डिजिटल इंडिया से जोड़कर इस योजना का लाभ दिया जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार ने मोबाइल सेवा से वंचित गांव के लिए 26316 करोड रुपए की परियोजना को 27 जुलाई को मंजूरी दी है।

मध्यप्रदेश के 3191 गांव शामिल

बता दें कि इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के करीब 3191 गांव शामिल किए गए हैं। जिसमें राजधानी भोपाल के बैरसिया, बांदा ब्लॉक के गांव इसमें शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2021 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संबोधन में सरकारी योजनाओं को पूर्णता प्रदान करने का आव्हान किया था जिसके चलते यह परियोजना गांव में जारी की गई है। इस परियोजना के लिए राशि से गांव को डिजिटल इंडिया मिशन से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है।

इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर भी सामने आएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी अच्छी होने के साथ ही मध्य प्रदेश व केंद्र की सरकार विभिन्न परियोजनाओं के तहत बैंकिंग सेवा टेलीमेडिसिन, नेट बैंकिग सेवा, टैली एजुकेशन अन्य को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। वहीं बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा बता दें कि बीएसएनएल जिन क्षेत्रों में 4जी सेवा उपलब्ध करवा रही है। उनमें केवल 2जी और 3जी की कनेक्टिविटी उपलब्ध थी।

google news