दिव्यांग की बेटी का सपना सुनकर भावुक हो गए पीएम मोदी, वीडियों को देखकर आपके भी नहीं रूकेंगे आंसू

गुजरात के भरुचा में गुरुवार को उत्कृष्ट समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जनता को संबोधित किया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। दरअसल अयूब पटेल नाम के एक दिव्यांग की बेटी डॉक्टर बनना चाहती है ।जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी से बात करने की इच्छा जाहिर की तो बेटी की बात सुनकर वहां अपने आंसू नहीं रोक पाए और भावुक हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बच्ची रोती हुई नजर आने के साथ ही पीएम मोदी भी भावुक होते नजर आ रहे हैं।

google news

दिव्यांग पिता का इलाज करना चाहती है ये बेटी

दरअसल आयुष पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी बेटी डॉक्टर बनना चाहती है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग की बेटी से बात करने की इच्छा जाहिर की और जब आलिया से बात की गई तो उसने कहा कि मेरे पिता जिस समस्या से जूझ रहे हैं उसके कारण मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं। इतना बोल कर आलिया भावुक हो गई और अपने पिता को माइक दे दिया।

बेटी की बात सुनकर पीएम मोदी हुए भावुक

प्रधानमंत्री भी आलिया की बात सुनकर वह बुक हो गए और लड़खड़ाते जुबान से कहा पिता के लिए तुम्हारी संवेदना ही तुम्हारी ताकत है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा बेटियों का सपना जरूर पूरा करना अगर किसी भी तरह की समस्या या परेशानी आए तो मुझे जरूर बताना।

Koo App
’उत्कर्ष समारोह’ कार्यक्रम के दौरान गुजरात में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों में से एक अयूब पटेल जी से बात करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पटेल जी की बेटी के डॉक्टर बनने के सपने के बारे में सुनकर भावुक हो गए। यह प्रधानमंत्री जी की देशवासियों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 12 May 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आलिया के बीच बातचीत का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पिता के साथ जो बेटी मौजूद है ।वहां डॉक्टर बनने की इच्छा रखती है और पिता का इलाज करना चाहती है। इस बात को सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो जाते हैं इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भावुक दिखाई दिए और उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने आंसू रोके। इस घटना के बाद लोगों की तरफ से कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

google news