मध्यप्रदेश में 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, कपड़े उतारकर करने लगा हाईप्रोफाइल ड्रामा तो मचा हंगामा, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में हर दिन मोबाइल टावर पर चढ़कर हाईप्रोफाइल ड्रामा के मामले सामने आते है, लेकिन एक और मामला बुधवार को राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां पर एक शख्स 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़कर हाई प्रोफाइल ड्रामा करने लगा। इतना ही नहीं युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर अपने कपड़े उतारने लगा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।वहीं नगर निगम और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक को जैसे-तैसे पैसे का प्रलोभन देकर नीचे उतारा गया। एसडीआरएफ की टीम ने सेफ्टी किट के जरिए उसे आसानी से नीचे उतार लिया। युवक का मेडिकल कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

google news

2 घंटे की मशक्कत के बाद उतारा नीचें

दरअसल मामला राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके का है। जब एक मानसिक रूप से कमजोर युवक जिंसी चौराहे पर लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इस युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर हाईप्रोफाइल ड्रामा किया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। जानकारी मिली है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था जिसकी वजह से उसने इस तरह की हरकत की है। मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक ऊपर चढ़कर कपड़े उतारने लगा। इसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना जहांगीराबाद पुलिस को दी ।युवक को नीचे बुलाने की कोशिश की पुलिस लगातार उसको आवाज देती रही, लेकिन उसने कुछ सुनने को राजी नहीं हुआ। पुलिस और पब्लिक लगातार उस युवक को देखते रहे इसके बाद नगर निगम और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और सेफ्टी किट के जरिए उसे पैसे का प्रलोभन देकर नीचे उतारा गया।

सेफ्टी किट से सुरक्षित उतारा नीचें

एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसकी टीम के दो जवान तत्काल सेफ्टी किट के साथ मोबाइल टावर पर चढ़ गए। उन्होंने युवक को काबू किया और एक सेफ्टी किट पहना दी ।उसके बाद उसे रस्सी के सहारे नीचे लेकर आए ।इससे पहले युवक को पुलिस द्वारा उतारने की काफी कोशिश की गई, लेकिन इसके बावजूद भी उसने उतरने से मना कर दिया।

4 साल पहले भी कर चुका ऐसी हरकत

गौरतलब है कि इससे पहले भी यह युवक इस तरह की हरकत कर चुका है। वहां मानसिक रूप से विक्षिप्त है। 4 साल पहले युवक एमपी नगर इलाके में इसी तरीके से मोबाइल टावर पर चढ़ा था। हालांकि इस घटना का वीडियो और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

google news