मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर में प्रचार के अंतिम दिन झोंकी ताकत, इस कुम्हार के घर उठाया इंदौरी पोहे-जलेबी का लुत्फ

मध्यप्रदेश में होने वाले 6 जुलाई को नगरी निकाय चुनाव के मतदान को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से जनसंपर्क कर रही है। इसके साथ ही आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भी नगरी निकाय चुनाव का घमासान मचा हुआ है। 85 वार्डों में पार्षद गली मोहल्ले और कॉलोनी में जनसंपर्क कर रहे हैं। इसके साथ ही अंतिम दिन महापौर ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच नगरी निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन यानी सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे हैं। इस दौरान इंदौर में रोड शो करेंगे और पार्षद और महापौर को जिताने के लिए लोगों से वोट मांगेंगे।

google news

इंदौर पोहे जलेबी का उठाया लुत्फ

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंचम की फेल में मुन्ना कुमार के घर चाय, नाश्ता किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खमण, कचोरी और इंदौरी पोहे जलेबी के साथ ही तीखी और मीठी चटनी का लुत्फ उठाया है। इस दौरान उनके साथ भाजपा मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक महेंद्र हार्डिया मौजूद रहे।

इस घटना का सीएम ने कांग्रेस को घेरा

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर शहर में रोड शो करेंगे और जनता के बीच जाकर पार्षद प्रत्याशियों के साथ ही महापौर को विजय बनाने के लिए वोट मांगेंगे ।आपकी जानकारी के लिए बता दें आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। ऐसे में दोनों पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर शोर से लगी हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उदयपुर महाराष्ट्र की घटना पर कांग्रेस सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गला काटकर एक टेलर को मारा गया उस वक्त शिवसेना और कांग्रेस की सरकार थी। इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा 1990 के पहले पंचम की फेल में कुछ नहीं था, लेकिन यहां अब काफी विकास हुआ है ।

8 घंटे 8 विधानसभा में सीएम करेंगे रोड शो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगरी निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन करीब 8 घंटे इंदौर में रहेंगे। 8 विधानसभा में रोड शो कर महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के समर्थन में माहौल बनाएंगे ।वहीं रोड शो को लेकर सभी विधायकों और पूर्व विधायकों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सभी अपने अपने क्षेत्र में पार्षद प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री के रोड शो को गति देने का काम भी कर रहे हैं ।अगर हम 16 दिनों के प्रचार-प्रसार की बात करें तो भाजपा ने बहुत ही तगड़ा प्रचार किया है।

google news