मप्र के कॉलेजों में ऑनलाइन होगी परीक्षाएं, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात

मध्यप्रदेश में बढ़ रही महामारी के बीच कॉलेजों की परीक्षाएं ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन कराने पर निर्णय लिया जा सकता है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस बात का संकेट दे दिया है। सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कॉलेजों से सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की मांग की है। बता दें कुछ दिनों पहले विधायकों ने भी कॉलेजों से परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की मांग की थी।

google news

बता दें कि महामारी तेजी से मध्यप्रदेश में अपना पैर पसार रही है इसकी वजाह से सरकार और स्वास्थ्य विभाग और कॉलेज प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है। वहीं कई दिनों से छात्र संगठनों के द्वारा भी परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की मांग की जा रही है, लेकिन सोमवार को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद इस ये बात स्पष्ट हो गई है कि अब परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही कराई जायेगी।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर परीक्षाए ऑनलाइन मोड में ही कराई जायेगी। वहीं विधायकों के द्वारा परीक्षाए को ऑनलाइन मोड में कराने को लेकर इस पर ​विचार किया जायेगा।

वहीं कई दिनों से इंदौर की डीएवीवी में छात्र संगठनों के द्वारा डीएवीवी प्रबंधन से परीक्षाए ऑनलाइन कराने की मांग कर रहे है, लेकिन हर बार प्रबंधन शासन के ऊपर छोड़कर पल्ला झाड़ रही है। मंगलवार 18 जनवरी से कॉलेजों में परीक्षाए शुरू हो रही है, लेकिन इसको लेकर भी अभी तक किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग की माने तो विश्वविद्यालयों को अपनी व्यवस्था के अनुसार परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए है।

google news

बहरहाल अब देखना ये होगा की छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिवराज सरकार के द्वारा किस तरह के निर्णय लेती है। यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा। वहीं कई छात्र ऐसे है जो यात्रा कर परीक्षा देने पहुंचते है जिससे भी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता सताई जा रही है। हालांकि ये तो शासन के आदेश के बाद भी कुछ कहना सही होगा।