MP को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी फोरलेन की सौगात, इन 4 जिलों को मिलेगा ये बड़ा लाभ

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा 2022 में शिवराज सरकार को कई सौगात दी जा रही है। इसी बीच एक बार फिर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को बड़ा तोहफा दिया और इंदौर एदलाबाद और उज्जैन बदनावर सड़क को फोरलेन बनाने घोषणा की गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। दरअसल इन सड़कों का काम भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जा रहा है इसके बनने से काफी लाभ मिलेगा।

google news

4 लेन के लिए 1162.80 करोड़ की स्वीकृति

दरअसल बीते दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मध्य प्रदेश के उज्जैन को 11 सड़कों की सौगात दी थी। शनिवार को मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर और खरगोन को बड़ी सौगात मिली है जिसमें भारतमाला परियोजना के अंतर्गत इंदौर एदलाबाद और उज्जैन बदनावर सड़क को चार लेन बनाने की घोषणा की गई है। इसके लिए बजट में 1162.80 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। नितिन गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश के उज्जैन धार बदनावर को चार लेन में बनाने के लिए 1352.56 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी देश में सड़कों का जाल फैला रहे है। बीते दिनों एक मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन को शिवरात्रि से पहले 11 नई सड़कों की सौगात मिली थी तो वहीं अब इंदौर और धार, बदनावर को सौगात मिली है। 4 लेन बन जाने की वजह से काफी फायदा होगा और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी और परिवहन में भी तेजी देखने को मिल सकती है।

google news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *