इस किसान की रातों-रात चमक गई किस्मत, 6.29 कैरेट के हीरें से बन गया अमीर
कहते हैं इंसान की किस्मत कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। अब ग्राम जरुआपुर निवासी सुनील कुमार जो कि मूल रूप से किसान है। उनकी रातो रात किस्मत चमक गई है। दरअसल सुनील कुमार को उथले खदान क्षेत्र से 6.29 कैरेट रत्न गुणवत्ता का हीरा मिला है। इसकी कीमत 3000000 आंकी जा रही है। सुनील ने कलेक्टर कार्यालय मैं स्थित हीरा कार्यालय में हीरे को जमा करवा दिया है। अब इस हीरे की नीलामी के बाद सुनील को पैसा दिया जाएगा।
40 साल के सुनील को मिला 6.29 का हीरा
दरअसल कुछ लोग होते हैं जिनकी किस्मत कब चमक जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। अब ऐसे में 40 साल के सुनील कुमार की किस्मत अचानक बदल गई है। उन्हें 6.29 कैरेट रत्न गुणवत्ता का हीरा मिला है। अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस हीरे को नीलामी में रखा जाएगा। 2 साल पहले भी हीरे की खदान लगाई गई थी, लेकिन तब कोई सफलता नहीं मिली। उसने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय में 10 * 10 की हीरे की खदान खोजने के लिए एक निजी फार्म में लीज पर लिया था।
पन्ना के इस किसान को मिला था हीरा
हालांकि अब सुनील ने इस हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। इस हीरे को नीलामी के लिए रखा जाएगा। इसकी अच्छी खासी कीमत है, लेकिन अभी तक इसकी कीमत की पुष्टि नहीं की गई है। हीरा अधिकारी रवि पटेल ने इस हीरे को कार्यालय में जमा करा दिया है। इसे अगली नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी के बाद प्राप्त राशि से 11.5 प्रतिशत की रॉयल्टी काटकर बाकी की राशि सुनील के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। सुनील कुमार का कहना है कि वहां आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। 2 साल से खदान में हीरे की तलाश कर रहा है। उनके पास ढाई एकड़ जमीन है। परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है बच्चों की चित देखभाल के साथ ही अब बच्चों की पढ़ाई की चिंता भी खत्म हो जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में भी एक किसान को 11.88 कैरेट का हीरा मिला था। जिसकी कीमत 5000000 बताई गई थी ।अधिकारी रवि पटेल ने कहा किसान प्रताप सिंह यादव को यह हीरा जिले के पट्टी क्षेत्र की एक खदान में मिला है। गरीबी से परेशान हुए निवासी प्रताप सिंह यादव ने फरवरी में सरकार हीरा कार्यालय में आवेदन कर 10 * 10 की हीरे की खदान खोलने के लिए लीज मंजूर की थी जिसमें अब उनका भाग बदला है।