इस कुम्हार ने बनाया बिना बिजली के चलने वाला फ्रिज, 4 दिनों तक दूध, दही और सब्जियां रखता है फ्रेश, जानिए कीमत और खासियत

आमतौर पर देखा जाता है कि हम घर में फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं। जिससे दूध, दही और सब्जियां खराब होने से बच सके। इसलिए बाजार में कई कंपनियों की फ्रिज मौजूद है, लेकिन आज हम आपको एक मिट्टी से बनी हुई फ्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक कुम्हार ने अपने हाथों से तैयार की है। मिट्टी से बनी एक फ्रिज बिजली से चलने वाली फ्रिज को टक्कर दे रही है। और इसमें 4 दिनों तक दूध, दही और सब्जियों को फ्रेश रख सकते हैं। आखिर इस फ्रिज को किस कुम्हार ने बनाया है आइए जानते हैं।

google news

मिट्टी के फ्रीज में 4 दिन रखे दूध, दही और सब्जी

जिस कुम्हार की कहानी हम बताने जा रहे हैं वहां तमिलनाडु के रहने वाले हैं। इनका नाम एम शिवसामी है। इन्होंने मिट्टी से रेफ्रिजरेटर तैयार किया है। इसे आप देसी फ्रिज भी कह सकते हैं ।इस फ्रिज में अपनी जरूरत के हिसाब से दूध, दही और सब्जी आसानी से रखी जा सकते है। इसके इस्तेमाल से आपका दूध, दही और सब्जी के साथ ही कोई भी खाद्य पदार्थ 4 दिनों तक खराब नहीं होगा। 4 दिन तक आप पेय पदार्थ ताजा रख पाएंगे। इसके लिए किसी भी प्रकार की बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

2020 में बनाई गई थी ये इकोफ्रेंडली फ्रीज

शिवसामी ने इस फ्रिज को काफी मेहनत से तैयार किया है ।यह सिर्फ मिट्टी के हम बर्तन ही बनाते थे, लेकिन 70 साल के शिवसामी के मन में आइडिया आया इसके बाद उन्होंने फ्रेंडली प्लीज बनाया ।2020 में उन्होंने इसे बनाया ।इसकी विशेषता के विषय में शिवसामी ने बताया इस इको फ्रेंडली फ्रिज की सबसे बड़ी खासियत यह है दूसरे इलेक्ट्रिक स्विच की ही तरह इसमें 4 दिन सब्जी दूध व अन्य खाद्य पदार्थ ताजा रह सकते हैं।

इस फ्रिज के साथ-साथ यहां पानी पीने के लिए एक मटके की तरह कार्य करता है ।इसमें आगे की और एक नल लगा हुआ है तथा पीछे इसमें पानी डालने के लिए छोटी सी जगह भी है जिसे पानी डालकर इसे मटके की तरह उपयोग में लिया जा सकता है।

google news

जानिए इस मिट्टी के फ्रीज की कीमत

इसमें पानी भरने से अंदर का खाद्य पदार्थ ठंडा और ताजा रहता है। इस मिट्टी के फ्रीज के अंदर एक बर्तन होता है। इसमें सब्जियां रखी जाती है उसमें खाद्य पदार्थ रखने के बाद इसे ढक्कन से ढक देते हैं। उनका कहना है कि वहां दो प्रकार की फ्रिज बनाते हैं जिसमें क्रैडल फ्रिज में 15 लीटर से लेकर 18 लीटर का पानी भरा जा सकता है। बता दे कि डेढ़ फीट और दो फिर लंबे फ्रिज बनाते हैं। जिसमें डेढ़ फीट लंबे फ्रिज की कीमत 1700 रुपये हैं, जबकि 2 फीट लंबे फ्रिज की कीमत 1800 रुपये है। उनका फ्रिज पूरी तरह से इको फ्रेंडली है उनके यह फ्रीज आम लोगों के बजट के हैं ।

चार दिन तक इसमें आप कोई भी पदार्थ या सब्जी रख कर भूल जाइए। शिवसामी लगभग 100 से भी ज्यादा अपने इको फ्रेंडली फ्रिज को बेच चुके हैं और 200000 की कमाई अपने इस मिट्टी के फ्रिज से कर चुके हैं।