मजदूर के बेटे का कमाल घर में पड़े कबाड़ से बनाई ATM मशीन, नोट के साथ निकलते हैं सिक्के

आज हमारे बीच बहुत से ऐसे लोग मौजूद हैं जिनमें प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है वैसे ही भारत अपनी संस्कृति और लोगों के ज्ञान के चलते दुनिया भर में काफी ज्यादा पहचाना जाता है। बता दें कि आज बड़े-बड़े मुकाम पर भारतीय लोगों को देखा जा सकता है। आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे ही दसवीं के छात्र के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने अपने इन्वेंशन से सभी को चौंका दिया है। दरअसल, आपने एटीएम मशीन तो देखी ही होगी जो कि पैसे निकालने की प्रोसेस करती है और एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एटीएम कार्ड लगाते से ही आप जितना चाहे उतना पैसा आप आसानी से अपने अकाउंट से निकाल सकते हैं। हम जिस हाथ की बात करने जा रहे हैं उसने भी कुछ इस तरह का ही एटीएम बनाया है लेकिन इस एटीएम मशीन की खासियत यह है कि यहां नोट के साथ में सिक्के भी निकालती है।

google news
bharat made atm machine out of junk 1

गौरतलब है कि बच्चे का यह इन्वेंशन काफी ज्यादा चर्चाओं में है बड़ी बात यह है कि यह बच्चा एक मजदूर पिता का बेटा इतना ही नहीं इस बच्चे ने एटीएम मशीन को बनाने के लिए बाहरी सामानों का उपयोग करते हुए कबाड़ की चीजों का उपयोग किया है जो कि इसे और भी ज्यादा खास बनाता है। बता दें कि यह बच्चा राजस्थान के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता है। जिसका नाम भरत जो कल है जो इन दिनों अपनी काबिलियत के चलते क्षेत्र भर में काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। भरत को एक एटीएम मशीन को बनाने में केवल 10 दिनों का वक्त लगा जिसमें उन्होंने आसानी से मिलने वाले कबाड़ के सामानों का उपयोग किया है। गौरतलब है कि भरत को स्कूल से प्रोजेक्ट दिया गया था। जिसमें उसने इस एटीएम मशीन को बनाया है, जो कि चर्चाओं का विषय है।

पिता करते है मजदूरी

मात्र 10 दिनों में ऐसे बनाई एटीएम मशीन

भरत के द्वारा बनाई गई इस एटीएम मशीन का चयन पहले स्टेट और अब नेशनल लेवल पर भी हो गया है। केंद्र सरकार की योजना से इंस्पायर होकर दसवीं के छात्र ने यह एटीएम मशीन बनाई है उसका सपना था कि प्रोजेक्ट के रूप में कुछ ऐसा बनाया जाए जो कि काफी अलग हो और भरत ने कबाड़ में पड़े सामान से इतनी शानदार एटीएम मशीन बना दी है। गरीब परिवार से आने के चलते भरत को ज्यादा सुविधा नहीं मिल पाई है। लेकिन उसने अपनी मेहनत और अपने तजुर्बे से इस मशीन को बनाया है। जिसके बाद से ही वह चर्चाओं में बना हुआ है। इतना ही नहीं भरत ने ATM मशीन में उपयोग किए जाने वाले सामानों के बारे में भी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि इस मशीन में वायर, मोटर, कागज, रबड़, वहीं कबाड़ में पड़े ढक्कन का उपयोग से मशीन को बनाया गया है। आम ATM मशीन की तरह ही यह मशीन वर्क करती है।

bharat-made-atm-machine-out-of-junk-3

बता दें कि भरत द्वारा बनाई गई ATM मशीन में आपको अपना कार्ड डालना है। जिसके बाद यह आपसे पासवर्ड मांगेगा इतना होने के बाद आपको कितने पैसे निकालने है। वह आप डालकर आपने पैसे निकाल सकते हैं। यह बहुत आसानी से कार्य करती है। इतना ही नहीं यह मशीन नोट के साथ में सिक्के भी निकालती है। जैसे कि आप 120 भी निकालना चाहते हैं तो आपको एक नोट और 2 सिक्के मिल जाएंगे।

google news