ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बिना कार्ड ATM से Paytm और PhonePe की मदद से निकालें पैसे

भारतीय रिजर्व बैंक अपने फीचर में समय आने पर बदलाव करती रहती है। बीते दिनों जहां फीचर फोन में यूपीआई नंबर को लांच करने की घोषणा की थी तो वहीं अब ग्राहकों को एक और बड़ी राहत दी है। दरअसल आरबीआई ने शुक्रवार को लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब कोई भी ग्राहक बिना कार्ड के एटीएम से रुपए नहीं निकाल सकता है। यानी कि अब पूरी प्रक्रिया कार्ड लेस हो जाएगी इसका फायदा अब एंड्राइड फोन रखने वाले ग्राहकों को ज्यादा मिलने वाला है।

google news

आईबीआई गवर्नर ने दी ये जानकारी

दरअसल आरबीआई के गवर्नर शशिकांत दास ने जानकारी देते हुए कहा कि यूनिफाइड पर पेमेंट इंटरफेस का यूज करके ग्राहक अपने अकाउंट से आसानी से पैसे निकाल सकता है अभी तक ऐसा कई बार होता है कि व्यक्ति अपना एटीएम घर पर ही भूल जाता है जिसकी वजह से वहां पैसे नहीं निकाल पाता है। कई बार ऐसा होता है कि उनके पास पैसे भी खत्म हो जाते हैं। ऐसी आपातकालीन स्थिति में अब उनके लिए कार्ड लेस प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ग्राहकों को मिलेगी कार्डलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा

आरबीआई अपने ग्राहकों को कार्डलेस ट्रांजैक्शन की फैसिलिटी देने की तैयारी में लगी है। आरबीआई गवर्नर की मानें तो कार्डलेस नगर निकासी सेठ क्लोनिंग की समस्या भी खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामले भी नहीं होंगे और आसानी से पैसे निकाल सकते है। हालांकि अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन इसके पहले इसकी समीक्षा की जाएगी। वहीं इस को लेकर सभी बैंकों को निर्देश दिए गए है। वहीं शुक्रवार को हुई बैठक में रेपो रेट में किसी भी तरह की कोई वृद्धि नहीं हुई है।

अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और आपके पास GPay, PhonePe, Amazon Pay या Paytm ऐप में से कोई एक होना जरूरी है। इनका उपयोग करने के लिए फोन में इंटरनेट भी जरूरी है जिससे आप आसानी से ATM मशीन में जाकर Withdraw Cash का विकल्प चुनकर फिर एटीएम मशीन की स्क्रीन पर यूपीआई के विकल्प का चयन करना होगा। जिसमें जाकर आपकों क्यूआर कोर्ड दिखाई देगा उस पर जाकर आप आसानी से पैसे निकाल सकते है। इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना जरूरी नहीं है।

google news

गौरतलब है कि इससे पहले आरबीआई ने ग्राहकों के लिए एक और सुविधा देने की घोषणा की थी जिसमें फीचर फोन में भी यूपीआई नंबर लांच करने की बात कहीं थी जिससे वहां भी पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। वहीं जिनके पास एंड्राइड फोन नहीं होगा वहां भी इसका आसानी से यूज कर पायेगा। हालांकि डिजिटल दौर में आरबीआई कई तरह के फैसले ले रही है।