महिंद्रा लॉन्च करने जा रही 9 सीटर दमदार एसयूपी, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

आगामी समय में नवरात्रि और दीपावली पर्व आने वाला है। ऐसे में अगर आप कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर है। दरअसल महिंद्रा कंपनी ने अपनी कई शानदार एसयूवी निकाली है। कंपनी की स्कॉर्पियो एंड और एक्सयूवी 700 पर सबसे अधिक वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि सबसे अधिक बिकने वाली कार महिंद्रा बोलेरो ही है। यह गाड़ी दो मॉडल बोलेरो और बोलेरो नियो में आती है।

google news

दमदार है इस बोलेरो कार का इंजन

एक रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा कंपनी जल्दी ही तीसरा मॉडल महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस नाम से एक नई कार लांच करने जा रही है। इसकी खासियत यह है कि यह थार वाला ही डीजल इंजन लगा हुआ रहेगा। महिंद्रा बोलेरो की इस कार का फीचर बहुत ही दमदार है। 2.2 लीटर का एमएचएडब्ल्यूके डीजल इंजन दिया गया है। महिंद्रा थार में भी यही मिलता है।

जानिए इस के फीचर्स और कीमत

बोलेरो नियो प्लस के लिए इंजन का ट्यून कर सकते हैं। यह 7 सीटर और 9 सीटर वैरीअंट में लाई जाती है। इसके एक एंबुलेंस वर्जन भी होता है जिसमें 4 सीट्स के साथ एक बेड भी लगा रहेगा। इस कार की कीमत 10 से 12000 लाख तक जा सकती है। डायमेंशन की बात करें तो बोलेरो नियो प्लस की लंबाई 44 एमएम चौड़ाई 1795 एमएम और ऊंचाई 1812 एमएम हो सकती है यह कार दमदार होने वाली है।

अगर आप भी महिंद्रा की इस कार को खरीदने के इंतजार में है तो बहुत जल्दी कार लॉन्च हो जाएगी। महिंद्रा की अन्य बोलेरो के अलावा यह बेहद शानदार होने वाली है। बोलेरो थार के मुकाबले यह कार बहुत ही दमदार रहेगी। हालांकि अभी तक इस की कुछ तस्वीरें सामने आई है बहुत जल्द इसकी लॉन्चिंग की डेट भी कंफर्म हो जाएगी।

google news