अब बिना बिजली चलेगी वॉशिंग मशीन, घिस-घिसकर नहीं धोने पड़ेंगे कपड़े बाल्टी बन जायेगी वॉशिंग मशीन, जानिए खासियत

अगर आप भी हाथ से कपड़े धोते हैं और काफी समय लगता है तो आपके लिए अब एक ऐसी वाशिंग मशीन आई है जो मिनटों में आपके कपड़ों को चकाचक कर देगी। यह मशीन ज्यादा महंगी नहीं है इसके साथ ही इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। अभी तक देखा जाता है कि वॉशिंग मशीन तो हर घर में होती है, लेकिन जो दूसरे शहर में पढ़ने के लिए या किसी काम से जाते हैं। वहां लोग हाथ से कपड़े धोने को मजबूर होते हैं, लेकिन अब आपको कपड़े हाथ से धोने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि बाजार में पोर्टेबल वाशिंग मशीन आ गई है जो बाल्टी के साइज की है यह मशीन काफी छोटी और सस्ती होने के साथ ही बिना किसी झंझट के आपके कपड़ों को चकाचक कर देगी।

google news

बाजार में आ गई 3 किलो की वॉशिंग मशीन

दरअसल इस समय बाजार में कई वॉशिंग मशीन मौजूद हैं, लेकिन कई लोग बड़ी साइज और कीमत अधिक होने की वजह से खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए अब बाल्टी की साइज की 3 केजी सेमी ऑटोमेटिक टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन आ गई है जिसे घर के किसी भी कोने में रख कर इससे कपड़े धो सकते हैं। यह सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन 3 किलो की कैपेसिटी के साथ आती है जिसमें आप एक साथ 5 से 6 कपड़ों को आसानी से धो सकते हैं।

जानिए इस ​मीनी वॉशिंग मशीन की कीमत

इस वॉशिंग मशीन की कीमत अधिक नहीं है इसके साथ ही इसमें एक खास स्पिनर अटैचमेंट दिया गया है जो कपड़ों को सुखाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वाशिंग मशीन बेहद छोटी होने के साथ ही हल्की भी होती है और ऑटोमेटिक पावर आॅफ की भी सुविधा मिलती है। यह वाशिंग मशीन आपकी बिजली की भी बचत करेगी। इसकी कीमत 5999 है, लेकिन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर अमेजॉन से इसे 4590 रुपये में खरीद कर घर ला सकते हैं।

जानिए इस मशीन की खासियत

दरअसल अमेजॉन पर मिल रही यह वाशिंग मशीन हर किसी के लिए अच्छी है। इसे आप इस्तेमाल के बाद फोल्ड करके रख सकते हैं। यह टिफिन जितनी छोटी हो जाती है। Openja Mini Foldable Portable Washing Machine जिसे यूज करने के बाद टिफिन जितना छोटा करके अलमारी में आसानी से रख सकते हैं। वहीं यूएसबी पावर टॉप लोड वाली आटोमेटिक वाशिंग मशीन है जो 10 मिनट में कपड़ों को चकाचक कर देती है। यह वाशिंग मशीन बिजली और पानी दोनों की बचत करती है।

google news