मध्यप्रदेश के बैतूल में टला बड़ा ट्रेन हादसा, बोगी में लगी भीषण आग, ऐसे बचाई यात्रियों की जान

मध्यप्रदेश के बैतूल में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। दरअसल दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। आग की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया। वहीं में ट्रेन के बोगी में लगी आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड पहुंचे जिसकी कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया गया। करीब 45 मिनट के बाद ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

google news

शार्ट सर्किट से लगी इलेक्ट्रिक बॉक्स में आग

जानकारी के अनुसार बुधवार बैतूल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से कुछ देर पहले की दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस की तीसरे नंबर की बोगी में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इलेक्ट्रिक बॉक्स में अज्ञात कारणों से लगी है । आग की सूचना के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन की स्थिति में यात्रियों ने गार्ड को सूचना दी इसके बाद सदर गेट के पास ट्रेन को रोका और तत्काल यात्रियों को स्लीपर कोच में शिफ्ट कर बोगी को खाली कराया।

फायर ब्रिगेड ने आग पर किया काबू

रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के उपकरण से आग को बुझाने की काफी कोशिश की गई लेकिन आग विकराल हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया । गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं आग लगी उस दौरान ट्रेन पटरी पर दौड़ रही थी और उसमें बैठे यात्री सफर कर रहे थे। हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है और यात्रियों को स्लीपर कोच में शिफ्ट कर दिया है।

वहीं आग लगने की घटना में एक जानकारी सामने आई है जिसमें संभावना जताई जा रही है कि किसी यात्री ने जलती हुई बीड़ी इलेक्ट्रिक बॉक्स में डाल दी जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया और आग ने अपना कहर दिखा दिया। आग बुझाने के बाद ट्रेन बैतूल स्टेशन पर पहुंची जहां करीब आधे घंटे के विलंब के बाद उसे दोबारा रवाना कर दिया गया।

google news