मध्य प्रदेश में युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, बच्चों की फीस से भरा पर्स माँ को लौटाया

आधुनिक युग में चंद पैसों और कीमती वस्तुओं को देखकर हर किसी का ईमान डोल जाता है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि ईमानदारी एक महंगा शौक है जिसे निभा पाना हर किसी के बस की बात भी नहीं। एटीएम में रुपयों से भरे हुए महिला पर्स को लौटा कर मंडला के तीन युवकों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। महिला पर्स में कई जरूरी कागज और ढेर सारे रुपए थे जिसे तीनों युवकों ने पुलिस के सुपुर्द किया।

google news
Mandla Honesty by Man 1

ईमानदारी का यह मामला मध्यप्रदेश के मंडला जिले की निवास तालुका का है जहां बस स्टैंड पर एटीएम में एक महिला अपना पर्स भूल कर चली गई थी। उसी वक्त रितेश मिश्रा अपने दो साथियों के साथ एटीएम पर पहुंचे तब उन्होंने वहां पर उस महिला पर्स को देखा। अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए तीनों लोगों ने उस पर स्कोर पुलिस स्टेशन में जाकर सौंप दिया।

बच्चों की फीस के रुपये थे

मंडला थाना प्रभारी ने बताया कि उसको खोलने पर उसमें मिले आईडेंटिटी कार्ड से महिला का नाम रातरानी मरावी पता चला है। पर्स में 9500 नगदी और कुछ जरूरी कागजात भी रखे हुए थे। रातरानी मरावी मंडला के गांव सुखरी संग्राम की निवासी बताई गई है। थाना प्रभारी द्वारा उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाकर उनका पर्स सौंपा गया और तीनों लोगों को धन्यवाद देकर सराहना की गई।

मंडला जिले की निवास तालुका की रहने वाली महिला रातरानी मरावी को जब फोन पर पुलिस थाने बुलाया गया तो वह घबरा गई थी। पुलिस थाने पहुंचकर जब महिला को अपने गुम हुए पर्स की जानकारी मिली तो उनके चेहरे पर खुशी लौट आई थी। उन्होंने बताया कि पर्स में रखे हुए 9500 रुपए बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए निकाले थे। लेकिन जल्दबाजी में वह अपना फर्ज एटीएम पर ही भूल गई थी। महिला रातरानी मरावी ने इमानदार तीनों युवकों का धन्यवाद किया और घर लौट गई।

google news