ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मुश्किलें बड़ी, एफआईआर दर्ज, हिंद राष्ट्र संगठन ने दी ये चेतावनी

बिग बॉस फेम और ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद में श्वेता तिवारी की आगामी वेब सीरीज की भोपाल में होने वाली शूटिंग पर संकट के बादल मंडराते दिखाई दे रहे है। वही इंदौर में भी अब अनुसूचित जाति युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजेश शिरोड़कर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए, पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

google news

बिग बॉस और कसौटी जिंदगी, नामक सीरियल कि फेम प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी के बुधवार को भोपाल में उनकी ब्रा की साइज को भगवान से जोड़े जाने के विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है। श्वेता तिवारी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और हिंदूवादी संगठनों ने न केवल श्वेता तिवारी बल्कि वेब सीरीज को लेकर ही जंग का ऐलान कर दिया।

श्वेता तिवारी पर एफआईआर दर्ज

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया और श्यामला हिल्स थाने में सोनू प्रजापति नामक व्यक्ति की शिकायत पर श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। हालांकि इंदौर में भी श्वेता तिवारी के विवादित बयान के बाद हिंद राष्ट्र संगठन राजेश शिरोड़कर ने वेब सीरीज शोस्टॉपर की शूटिंग नहीं होने की देने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है की वेब सीरीज के प्रमोशन प्रेस कॉन्फ्रेंस ने टीवी कलाकार श्वेता तिवारी ने अपने अंग वस्त्र को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके चलते अब देशभर में श्वेता के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है।

google news