मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, बजट से पहले इन प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 3 मार्च यानी गुरुवार को कैबिनेट बैठक होगी। इस दौरान कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। दरअसल 2022 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में तीसरे महीने में यह तीसरी बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई प्रस्तावों पर मुहर लगा सकते है तो मोहन लगा सकते हैं तो कई योजनाओं को हरी झंडी भी दिखा सकते है। 9 मार्च को मध्यप्रदेश का बजट पेश होगा ऐसे में इस बैठक को अहम माना जा रहा है। इस दौरान सीपीए को बंद कर भोपाल की सड़क और विभिन्न सरकारी भवनों का रखरखाव का कार्य लोक निर्माण विभाग को सौंपा जाएगा।

google news

सीएम शिवराज मंत्रियों को देंगे भोज

इस दौरान CPA को बंद करने के साथ उद्योग लोक निर्माण सहित अन्य विभागों के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर से शाम मंत्रियों को भोज भी देंगे। इस दौरान कई मंत्री मौजूद रहेंगे। 9 मार्च को विधानसभा में 2022 का बजट पेश किया जाएगा जिसमें आम व्यक्ति से लेकर हर वर्ग को लाभ दिया जा सकता है। यह बजट करीब ढाई लाख करोड़ रुपए का रहेगा।

वहीं कैबिनेट बैठक में CPA को बंद करने का फैसला भी लिया जा सकता है। इसके साथ ही पार्क और बिल्डिंगों को दूसरे विभाग के हवाले कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों और बिल्डिंगों की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस दौरान बैठक में नर्मदा जल उपयोग के लिए नर्मदा घाटी विकास संसाधन विकास और जल संसाधन की 12 सिंचाई परियोजना के लिए भी निविदा आमंत्रित की जा सकेगी जिसके लिए 26000 करोड रुपए सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है इसके साथ ही पंचायत अधिनियम के लिए सामुदायिक प्रबंधन समिति गठित होगी ऐसा अधिनियम के तहत 1 समितियों को अधिकार जा सकते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2021 में सीपीए को बंद करने की घोषणा की गई थी। इसके बाद मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसे मंजूरी भी दी थी। इसके लिए कैबिनेट को प्रस्ताव भी भेजा गया था। अब 3 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसे बंद करने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निर्णय ले सकते है।

google news