मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 8 फरवरी को करेंगे वर्चुअली चर्चा, इन लोगों को देंगे 300 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नए साल 2022 में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए सौगात दे रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब 8 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में स्व सहायता समूह को 300 करोड़ की सौगात देंगे इसके साथ ही समस्त जिलों के पंचायत स्तर के समूह कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर चर्चा करेंगे। वहीं इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एवं राज्‍य मंत्री रामखेलावन पटेल मौजूद रहेंगे।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्व सहायता समूह के सदस्यों को 300 करोड़ की सौगात देंगे। इसके साथ ही कुछ जिलों की सहायता समूह के सदस्यों के साथ सीएम शिवराज वर्चुअल तरीके से बातचीत करेंगे। 8 फरवरी को 10:30 बजे राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ग्राम पंचायत सदस्य जुड़ेंगे।

महामारी के दौर में भी हितग्राहियों को किया लाभान्वित

बता दें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महामारी के दौर में भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इसके साथ ही आजीविका मिशन से 40 लाख से अधिक ग्रामीण और गरीब परिवारों को 3 लाख 50000 की स्व सहायता समूह द्वारा 2,762 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया है। ऐसा करने से समृद्धि के द्वार खुलेंगे जिससे हर स्तर पर यह मजबूत होंगे।

सहायता समूह के बैंक ऋण प्रकरण सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रस्तुत करने के साथ ही बॉर्डर से बनाई गई है। समूह सदस्यों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक संबंधी कार्य में सहयोग कर रही है जिसका मुख्य उद्देश्य है महिला सदस्यों को स्व सहायता समूह से जोड़कर सामाजिक आर्थिक स्थिति किया जा रहा है।

google news