ओला को पछाड़ फिर नंबर वन बनी ये ब्रांड!, लोगों ने दिल खोलकर खरीदें इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

इस समय पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव की वजह से आम जनता काफी परेशान है। ऐसे समय में वाहन निर्माता कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वाहन निकाले जा रहे हैं। लोगों की रूचि को देखते हुए कई इलेक्ट्रॉनिक वाहन निकाले जा रहे हैं। लोगों की रूचि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को खरीदने की ओर बढ़े इसके लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी का प्रावधान भी रखा गया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में जिस तरह से ओला इलेक्ट्रिक ने एंट्री की थी।

google news

पहले पायदान पर पहुंची हीरो इलेक्ट्रिक

कंपनी ने कई ब्रांच के होश उड़ा दिए थे। यहां तक हमेशा नंबर वन की पोजीशन पर रहने वाली हीरो इलेक्ट्रिक को भी झटका दे दिया है। उन्होंने पहले पायदान पर कब्जा जमाया था और हीरो की शक्कर तीसरी पोजीशन पर आ गई थी, लेकिन एक बार फिर से हीरो जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ नंबर वन की पोजीशन पर आ गई है।

एक समय ऐसा भी आया जब ओला कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए। कंपनी ने कई ब्रांच के होश उड़ा दिए। यहां तक कि हमेशा नंबर वन की पोजीशन पर रहने वाली फेरोइलेक्ट्रिक को झटका देते हुए उन्होंने पहले पायदान पर कब्जा जमाया है, लेकिन अब फिर से ओला पांच के पायदान पर पहुंच गई है। वहीं हीरो इलेक्ट्रिक एक बार फिर नंबर वन पोजिशन पर पहुंच चुकी है। ओकीनामा देश की दूसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक दो पहिया वाहन बेचने वाली कंपनी बनी है।

दूसरे पायदान पर पहुंच गई ओकीनामा कंपनी

बीते जुलाई महीने की बात करें तो हीरो इलेक्ट्रिक ने करीब 8786 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की पिछले साल के इसी महीने के 4223 यूनिट के मुकाबले 108 प्रतिशत अधिक है। वहीं ओकीनामा टेक ने कुल 8093 यूनिट के दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया। कंपनी ने पिछले साल के जुलाई महीने में कुल 2580 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे थे। दक्षिण भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एंपियर ने जुलाई महीने में शानदार प्रदर्शन किया। ब्रांड के स्कूटरों की डिमांड अचानक से तेजी से बिकने लगे ।एंपायर मोटर देश के तीसरे सबसे ज्यादा वाहन बेचने वाली कंपनी है। 6312 यूनिट स्कूल वाहन बेचे हैं जो पिछले साल जुलाई महीने के कुल 670 उन्नीस के मुकाबले 861 प्रतिशत ज्यादा है।

google news

टीवीएस मोटर स्कूटर आईक्यू के बूते चौथे पायदान पर कब्जा जमाया। टीवीएस ने बीते जुलाई महीने में कुल 4244 यूनिट टीवीएसआईक्यू भी की बिक्री की पिछले साल इसी महीने के महज 648 मिनट के मुकाबले पूरे 555 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बाजार में अपने इस स्कूटर को अपडेट का नया अवतार में उतारा नया अपडेट में स्कूटर के डाइविंग रेंज और पिक्चर दोनों में इजाफा हुआ है।