मप्र में शिवराज सरकार ने दी इन अधिकारी-कर्मचारियों को राहत, पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने से मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को अब राहत देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बिजली कंपनी के रिटायर्ड होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए शिवराज सरकार ने पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है। पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने के बाद कर्मचारियों को इधर उधर दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब अधिकारियों और कर्मचारियों को पोर्टल पर ही सारी जानकारी मिल जाया करेगी। इसको लेकर सिर्फ उन्हें पेंशन आदेश, पेंशन भुगतान आदेश जारी करने की जानकारी पोर्टल पर डालना होगी जिससे उन्हें सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय मध्यप्रदेश में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के बाद कई सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे तब जाकर उन्हें पेंशन की जानकारी मिलती थी, लेकिन अब इस को सरल बनाने के लिए शिवराज सरकार ने पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर दिया है। जिसकी वजह से अब कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे । अब वहां आसानी से पोर्टल पर जाकर पेंशन आदेश और पेंशन भुगतान आदेश जारी होने की जानकारी डालकर अपनी सारी जानकारी उपलब्ध कर लेगा।

इस तरह मिलेगी अधिकारी-कर्मचारियों को जानकारी

बता दें कि बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों की पेंशन आदेश और पेंशन भुगतान आदेश जारी होने से सेवानिवृत्त होने तक सारी जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। जिसमें वह आसानी से अपनी जानकारी निकाल सकेगा। इसको लेकर एक आदेश जारी किया गया है जिसमें सारी जानकारी अधिकारियों कर्मचारियों को उपलब्ध कराई है। इन्हें आवेदन के लिए अनुमोदन एवं आदेश जारी होने की सूचना संबंधित पेंशनर को एसएमएस के द्वारा भेजी जाएगी।

इन जिलों में प्राप्त हुई बिजली संबंधित शिकायतें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र राजधानी भोपाल, ग्वालियर चंबल संभाग, नर्मदापुरम समेत 16 जिलों में मई 2021 में 19425 बिलिंग संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई थी लेकिन दिसंबर में यहां घटकर 9692 हो गई है। अगर राजधानी भोपाल की बात करें तो यह मई 21 में 5675 शिकायतें प्राप्त हुई थी लेकिन यहां भी घट गई है इसको लेकर भी विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा इसे जीरों पर लाने को लेकर काफी प्रयास किया जा रहा है।

google news