इंदौर-भोपाल जाने वालों के लिए 2 माह तक रास्ता बंद, अब इस रूट से होकर जाना पड़ेगा, ये है बड़ी वजह

इंदौर भोपाल जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बुधवार से नर्मदापुरम से पिपरिया होते हुए पंचमढ़ी और जबलपुर को जोड़ने वाला तवा ब्रिज की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। जिसकी वजह से गुरुवार 14 अप्रैल से आगामी 2 महीने यानी 15 जून तक पूरी तरह यह मार्ग बंद रहेगा। जिसकी वजह से यात्रियों को थोड़ी परेशानियों से जरूर गुजरना पड़ सकता है। सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है। हालांकि काम बुधवार से शुरू होने वाला था, लेकिन जनरेटर और आई तकनीकी की खराबी के कारण काम शुरू नहीं हो पाया जिसके बाद ब्रिज से बेरी गेट हटा दिए गए और अब काम गुरुवार 14 अप्रैल से शुरू हो गया है।

google news

ब्रीज की मरम्मत में आयेगा इतना खर्च

दरअसल मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के द्वारा तवा ब्रिज की मरम्मत का काम ठेका सैंडफील्ड प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। जिनके द्वारा करीब 2 महीने में तवा ब्रिज की मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा । इस ब्रीज को मरम्मत करने में करीब एक करोड़ 9 लाख 6000 का खर्च आएगा। इस मामले में कलेक्टर ने डायवर्ट रूट का प्लान भी जारी कर दिया है जिससे लोगों को किसी परेशानियों से गुजरना नहीं पड़े।

इस जगह से होगा वाहनों का आवागमन

दरअसल तवा ब्रिज की मरम्मत का काम गुरुवार 14 अप्रैल से शुरू हो गया है। अब इसमें बाहरी वाहनों के आवागमन को लेकर मार्गो का डायवर्शन ही कर दिया गया है जिसमें जबलपुर पिपरिया से भोपाल इंदौर जाने वाले वाहनों को सांडिया बरेली होते हुए जाना पड़ेगा। इसके साथ ही इटारसी से बैतूल की ओर जाने वाले वाहनों को व्हाया माखन नगर, सांगाखेड़ा, बांद्राभान होते हुए जा सकेंगे। इसी तरह कई वाहनों के लिए रोड का डायवर्ट किया गया है।

2 माह पहले ही हुई थी तवा ब्रिज की मरम्मत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 महीने पहले ही तवा ब्रिज की मरम्मत करवाई गई थी। इस ब्रीज की मरम्मत ठेका कंपनी हौंसला प्रसाद मिश्रा से करवाई गई थी, लेकिन मरम्मत के बाद 15 एक्सप्रेशन ज्वाइंट धंस चुके है। इसकी वजह से अब फिर से तवा ब्रिज की मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। बीते दिनों पहले इसमें मरम्मत करने में 7000000 रुपए का खर्च आया था लेकिन अब इसकी मरम्मत में एक करोड़ 9 लाख से ज्यादा का खर्च आ रहा है।

google news