रतलाम शहर की छवी को सिटी इंजीनियर ने किया धूमिल, ​जन समस्याओं को सिगरेट के धुएं में उडाते दिखे सिटी इंजीनियर

देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और छक्का लगाने की तैयारी में है। ऐसे में अगर बात रतलाम की करें तो इस शहर की खूबसूरती और निगम की बनावट की सराहना प्रदेश भर में होती है, लेकिन अगर यहां के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की ऐसी तस्वीरें या वीडियो सामने आ जाए जो इस शहर की छवि को धूमिल करें तो इससे बड़ी बात और क्या होगी। दरअसल आए दिन नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के किस्सों की चर्चा गली, मोहल्ले, चौराहों और सड़कों पर दिखाई और सुनाई देती है। ऐसे में अब नगर निगम के सिटी इंजीनियर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साहब पब्लिक प्लेस पर सिगरेट के कश लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

google news

सीटी इंजीनियर का सिगरेट पीते वीडियो वायरल

दरअसल रतलाम शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने की कोशिश लगातार की जा रही है। यहां पर गुटखा पाउच और सिगरेट पीना पब्लिक प्लेस पर सख्त मना है, लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम के सिटी इंजीनियर जैसवाल के एक वीडियो ने शहर की इस तस्वीर को धूमिल कर दिया है ।बता दें कि रतलाम शहर का चौमुखी पुल चौराहा जिस पर यातायात का दबाव काफी बना रहता है। कुछ ही दूरी पर यहां सराफा बाजार भी है जिसमें जाने के लिए उबड़ खाबड़ सड़क और निगम की अव्यवस्था साफ नजर आ रही है। यहां पर एक व्यवसाई का नाले में गिर जाना शहर के दर्द को बयां करती हुई तस्वीर नजर आई है।

वहीं जब इस संबंध में सिटी इंजीनियर से शिकायत की गई तो वहां पब्लिक प्लेस पर सिगरेट के कश लगाते हुए नजर आ रहे थे ।इतना ही नहीं साहब से जब शिकायत की गई तो रोज झाड़ते नजर आए। सिगरेट के कश लगाते हुए बेशर्मी की इंतहा निगम की कारगुजारी को बता रही है। अब आप ही देख लीजिए एक निगम का सिटी इंजीनियर इस तरह से पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीते नजर आ रहा है तो आम जनता अगर इस तरीके कदम उठाए तो उनके साथ किस तरह का सलूक किया जाता है यह सोच नहीं सकते हैं।

बहरहाल सिटी इंजीनियर जीके जयसवाल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वहां सिगरेट के कश लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की वजह से अब शहर की तस्वीर धूमिल होती नजर आ रही है। एक तरफ शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाने के ढिंडोरे पीटे जा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ इस तरह की तस्वीर अब हर किसी को हैरान कर रही है।

google news