सोनू सूद अब बेरोजगारों को देंगे नौकरी, बनाया यह नया कॉन्सेप्ट!

बॉलीवुड : देशभर में कोरोना महामारी के कारण लाखों लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड गया था। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए मशहूर विलेन और एक्टर सोनू ने हाथ बढ़ाया और कई लोगों की मदद की।

google news

सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान भी फंसे लोगों को उनके घरों तक सही सलामत पहुचने से लेकर भूखे प्यासे लोगों के लिए खाने का इंतजाम तक सभी कार्य किया। वहीं सोनू सूद अपनी दरियादिली से देशवासियों का दिल पहले ही जीत चुके हैं और वह बेसहारा लोगों की मदद के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

वही उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को लोगों द्वारा सराहा जा रहा है और वे इन दिनों गरीब और बेसहारा लोगों के लिए किसी भगवान से कम नहीं वहीं अब कोरोना के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार देने के लिए कार्य कर रहे हैं बता दें कि सोनू सूद ने कोरोना के दौरान नौकरी गंवा चुके लोगों को ई-रिक्शा मुहैया कराने की योजना बनाई है।

वहीं इस योजना को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है। जिसके द्वारा उन्होंने इस बात की जानकारी सभी लोगों से साझा करने का प्रयास किया है ताकि जरूरत मंद लोग इसका लाभ ले सके। दरअसल,सोनू सूद एक कमाओ घर चलाओ नाम का एक नया कॉन्सेप्ट लाए हैं।

google news

इस कॉन्सेप्ट के जरिए वे कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
ई रिक्शा योजना के तहत लोग अपना छोटा बिजनस शुरू करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है।