हिटमैन रोहित शर्मा आज रचेंगे बड़ा इतिहास, इतने रन बनाते ही तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर-गांगुली का ये रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने दो मैचों में रोमांचक मुकाबले में दमदार खेल की बदौलत दोनों मैचों में जीत हासिल की थी। अब तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरी है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वह इस मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित इस मुकाबले में भी एक रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं। अगर रोहित शर्मा इस मुकाबले में 14 रन बना लेंगे तो सचिन तेंदुलकर और गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले खेले गए दो मुकाबलों में पहले वनडे में भारतीय टीम ने छह विकेट से तो वहीं दूसरे मुकाबले में 44 रन से जीत दर्ज की थी। अब हर किसी की निगाहें भारतीय टीम पर टिकी है क्योंकि इस मुकाबले को अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो वहां सीरीज तो अपने नाम करेगी ही साथी टीम क्लीन स्वीप भी कर लेगी ।

14 रन बनाते हैं टूटेगा ये बड़ा रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर खेलते हुए कई रन बनाए है। उनके नाम एक वनडे मैच में दोहरा शतक भी शामिल है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 1011 रन बनाए भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम 1024 रन दर्ज है। दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली है अगर रोहित शर्मा महज 14 रन बना लेते हैं तो दोनों खिलाड़ियों के रिकॉर्ड टूट जाएंगे। इसके साथ ही वहां वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनर के तौर पर खेलने वाले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

भारत के पास क्लीन स्वीप करने का मौका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने पहले और दूसरे मुकाबले में दमदार पारी की बदौलत दो मैच लगातार जीते हैं। वहीं शुक्रवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में अगर भारतीय टीम दमदार पारी खेलती है तो उनके पास क्लीन स्वीप करने का मौका है। भारतीय टीम इस में कई बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में कई तरह का बदलाव किया गया है। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में कई बदलाव किए हैं और युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरे हैं। अब देखना यह होगा कि भारतीय टीम क्लीन स्वीप करती है या फिर सीरीज से हाथ धोना पड़ेगा।

google news