ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार खत्म, 10 दिन बाद इस दिन होगा लॉन्च, जानिए कीमत

इस समय देश में सड़कों पर ओला कंपनी के कई वाहन दौड़ते हुए नजर आते हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट का स्कूटर लांच होने की तारीख से अब पर्दा उठ चुका है। माना जा रहा है कि ओला कंपनी अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 दिनों बाद लॉन्च करने जा रही है ।ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि ओला का यह स्कूटर 22 अक्टूबर को लांच किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 80000 होगी।

google news

जानिए ओला के इन 2 स्कूटों की कीमत

भारत में कई वाहन निर्माता कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में बाहर लांच किए जा रहे हैं। ऐसे में ओला कंपनी अपना इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली इवेंट 22 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें ओला कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 लॉन्च करने जा रही है। इसमें बैटरी पिकअप बहुत शानदार है। इसकी शुरुआती कीमत 99999 रुपए और S1 प्रो की कीमत 139999 है।

इन जगहों पर मिल रही है सब्सिडी

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक डॉट कॉम पर जाकर इसे खरीद सकते हैं। ओला S1 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 100000 रुपए और ओला S1 प्रो की कीमत 130000 रुपए दिल्ली में इसकी कीमत 85000 और 1.2000000 रुपए हैं। महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान और दिल्ली में सब्सिडी भी मिल रही है।

सिंगल चार्ज में 181 किमी का देती है माइलेज

ओला कि अगर इस स्कूटर की बात करें तो 8.5 किलो वाट पीक पावर जनरेट करती है। इस मोटर को 3.9 किलो वाट कैपेसिटी वाली बैटरी से जोड़कर देखा गया है। यह स्कूटर जीरो से 40 किलोमीटर की स्पीड सिर्फ 3 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है ।सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक चलती है इसके अलावा नॉर्मल सपोर्ट और हाइपर मोड मिलते हैं।

google news