मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव को बड़ी जानकारी, चुनाव आयोग ने जारी किया ये निर्देश, अब इतनी तारीख से होंगे चुनाव

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव पर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अब पंचायत चुनाव के लिए लोगों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि पंचायत चुनाव बहुत जल्द हो सकते हैं, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने जो निर्देश जारी किए हैं उसके मुताबिक पंचायत चुनाव 25 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को नए परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिसके आधार पर पूरे प्रदेश में 16 मार्च तक वोटर लिस्ट अपडेट होने का काम शुरू किया जाएगा जो 4 अप्रैल तक चलेगा और 16 अप्रैल तक दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जायेगी।

google news

16 मार्च से शुरू होगा वोटर लिस्ट अपडेट का काम

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर कई दिनों से लोगों को इंतजार था कि अब पंचायत चुनाव हो सकते हैं, लेकिन अभी और उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि अभी तक परिसीमन का काम पूरा नहीं हो पाया है। इसी बीच अब मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने परिसीमन को लेकर निर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुसार 16 मार्च तक वोटर लिस्ट अपडेट का काम शुरू किया जाएगा जो 4 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल के लिए दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी। वहीं 25 अप्रैल को नए वोटर लिस्ट की फाइनल प्रकाशन होगा। इसके बाद पंचायत चुनाव को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

ओबीसी आरक्षण की वजह से हुए थे चुनाव निरस्त

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया गया था इसके बाद निर्वाचन आयोग ने नए सिरे से पंचायत का परिसीमन करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद से वोटर लिस्ट अपडेट कराने का कार्य किया जा रहा है। अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है जिसकी वजह से सरकार और निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव पर कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि नवंबर दिसंबर 2021 में पंचायत चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन ओबीसी आरक्षण की मांग की वजह से चुनाव को निरस्त कर दिया गया था।

बहरहाल अब मध्यप्रदेश में 16 मार्च से वोटर लिस्ट में अपडेट का काम शुरू होगा जो 25 अप्रैल तक चलेगा। इसमें वोटर लिस्ट के फाइनल प्रकाशन किए जाएंगे उसके बाद ही पंचायत चुनाव की घोषणा की जा सकती है। कयास लगाया जा रहा है की पंचायत चुनाव की घोषणा 25 अप्रैल के बाद ही होगी।

google news