राजू के परिवार को अंगूठी देकर भूले आमिर खान,देखिए परिवार की दर्दभरी दास्तां

आपको एक्टर आमिर खान अभिनीत मूवी ‘थ्री इडियट्स’ तो याद होगी। इसमें आमिर खान अपने दोस्त ‘राजू रस्तोगी’ की जान बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा देते थे। ये महज फिल्म थी, लेकिन असलियत में उनके दोस्त ‘राजू’ का परिवार मुसीबतों से जूझ रहा है। असल में फिल्म की शूटिंग के लिए अशोकनगर के चंदेरी पहुंचे आमिर खान ने यहां एक बुनकर को दोस्त माना था। उसके यहां खाना खाया। अब उनकी माली हालत खराब है।

google news

असल में कुछ दिन पहले एक्ट्रेस करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर ब्लैक साड़ी के साथ फोटो शेयर की थी। वह साड़ी तो 6 हजार रुपए की थी, लेकिन एक्टर आमिर खान ने चंदेरी के कमलेश कोरी को उसे 25 हजार रुपए देकर खरीदी थी। यही नहीं, कमलेश को अपना दोस्त बनाते हुए अंगूठी भी निशानी के रूप में दी थी। उन्हें मोबाइल नंबर देते हुए कहा था- ‘कभी भी कोई जरूरत हो तो कॉल करना।’

इलाज के अभाव में हो चुकी दोस्त की मौत

चंदेरी से 4 किमी दूर गांव प्राणपुर। यहां झोपड़ी में 50 साल की कमला बाई पति कमलेश कोरी अपने 9 साल के बेटे आशीष, 12 साल की बेटी करिश्मा और 21 साल की संतोषी के साथ रहती हैं। संतोषी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। एक बेटी रामवती की शादी हो चुकी है। आशीष और करिश्मा आर्थिक तंगी के कारण स्कूल छोड़ चुके हैं। यह वही घर है, जहां दिसंबर 2009 में आमिर, करीना फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ की शूटिंग के लिए चंदेरी पहुंचे थे। दोनों ने रात में यहां 5 घंटे बिताए । परिवार के साथ कमला बाई और बेटी रामवती के हाथों बना खाना भी खाया था। उन्होंने चरखा से साड़ी भी बनाने की कोशिश की थी। 12 साल हो गए इंतजार करते-करते, मदद नहीं मिली कमला ने उस रात को याद करते हुए बताया कि आमिर खान परिवार के साथ काफी घुल मिल गए थे। उन्होंने पति कमलेश को अपना दोस्त भी कहा। निशानी के रूप में अंगूठी भी दी थी। इतना ही नहीं बीमार बेटी संतोषी का इलाज करवाने का भी कहा था। उस समय संतोषी 9 साल की थी, अब वह 21 साल की हो चुकी है। संतोषी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। 12 साल हो गए इंतजार करते-करते, लेकिन मदद नहीं आई।

राजू के परिवार को भूले आमिर खान

कमला का कहना है कि पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। पति कमलेश को सांस की बीमारी थी। कोरोना काल में बीमार हुए तो सांस लेने में समस्या हुई और 31 मई 2021 को निधन हो गया। आमिर को जब भी कॉल किया, नंबर कनेक्ट नहीं हुआ कमला का कहना है कि आमिर ने अपना मोबाइल नंबर दिया था। कहा था कि जब कभी जरूरत हो, इस दोस्त को याद करना।

google news