बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, शिवराज सरकार ने की ये बड़ी तैयारी

मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर बड़ा झटका लग सकता है। शिवराज सरकार जल्द ही बिजली के टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में है इसका आम जनता पर भारी असर पड़ेगा। सरकार की बिजली टैरिफ बढ़ाने की तैयारी के बीच राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने आपत्ति जताई है। विवेक तंखा का कहना है कि कोरोना की वजह से बीते 2 सालों से आम जनता परेशान है। आलम यह है कि बच्चों की फीस भरने से लेकर इलाज कराने यहां तक कि खाने-पीने के लाले पड़े ऐसे में अगर सरकार बिजली के टैरिफ बढ़ा देगी तो आम जनता पर इसका काफी भार पड़ेगा।

google news

बिजली टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में सरकार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार जल्द ही मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। जानकारी मिल रही है कि सरकार जल्दी ही बिजली के टैरिफ बढ़ा सकती है। इससे आम जनता को काफी भार झेलना पड़ेगा। वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि सरकार अगर बिजली टैरिफ बढ़ा देगी तो आम जनता काफी परेशान हो जाएगी।

विवेक तंखा ने टैरिफ बढ़ाने पर जताई आपत्ति

विवेक तंखा का कहना है इस समय आम जनता की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है, क्योंकि वहां अपने बच्चों की स्कूल की फीस तक नहीं भर पा रहे है। इतना ही नहीं आलम यह है कि वहां इलाज करवाने में भी असमर्थ है। ऐसे में अगर सरकार लोगों पर बिजली टैरिफ का भार डाल देगी तो आम जनता की इससे बुरी स्थिति कुछ नहीं हो सकती है। उन्होंने जबलपुर में कहा कि सरकार के पास प्रावधान है कि वहां इसे तुरंत डाल दें।

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने शिवराज सरकार से मांग की है कि वह अपने पावर और नीति का उपयोग कर नियामक आयोग को बताएं कि इसका जनता पर कुछ दिनों के लिए प्रभाव ना डालें। बिजली के टैरिफ बढ़ जाने से आम जनता पर इसका काफी भार पड़ेगा। विवेक तंखा ने कहा कि मैं वित्त आयोग को प्रदेश की जनता की ओर से पत्र भेजकर अनुरोध करूंगा कि इस समय आम जनता पर बिजली का टैरिफ बढ़ाकर भार ना डालें। बाहरहाल अब देखना यह होगा कि शिवराज सरकार बिजली उपभोक्ताओं को राहत देती है या फिर टैरिफ प्लान बढ़ायेगी।

google news