पहले चरण में इंदौर मेट्रो देगी इन महानगरों को टक्कर, इतने किमी की दूरी करेगी तय

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर मेट्रो के शुभारंभ की तारीख 15 अगस्त 2023 तय की है। इसी बीच मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इंदौर मेट्रो संचालन हो जाती है तो यहां कई शहरों की मेट्रो से अधिक दूरी तय करेगी ।

google news

जानकारी मिली है कि इंदौर मेट्रो पहले चरण में 17 किमी की दूरी तय करेगी, जो कई शहरों की मेट्रो से अधिक है। इन शहरों में मेट्रो का संचालन भले ही पहले हो रहा है लेकिन यह इंदौर के पहले चरण की प्रस्तावित दूरी से कम ट्रैक पर संचालन कर रही है। आपको बता दें कि मुंबई, जयपुर, कानपुर, अहमदाबाद जैसे शहर दूरी तय करने के मामले में पीछे होंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा और समय पर हो रहा तो इंदौर अपनी दौड़ शुरू करने के साथ ही कई महानगरों को पीछे छोड़ देगा। हालांकि मेट्रो के दूसरे चरण का भी काम भी भी चल रहा है।

बता दे कि मेट्रो का काम 4 चरणों में चल रहा है जिसमें इंदौर मेट्रो की कुल लंबाई 31.4 किलोमीटर है। वहीं 2025 तक इसका काम पूरा का लक्ष्य है। वहीं पहले दो चरण में सुपर कॉरिडोरर का निर्माण किया जा रहा है। यह कॉरिडोर एयरपोर्ट से रिंग रोड पर शहीद पार्क तक होगा। अगर वर्तमान की बात करे तो इसका काम तेजी से चल रहा है। इसे 15 अगस्त 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य मिला है। इसी के साथ ही संचालन के लिए भी समय तय किया है।

आपको बता दें कि 14 मेट्रो का संचालन देश में हो रहा है 14 नए मेट्रो का भी काम चल रहा है। 719. 9 किमी ट्रैक पर मेट्रो संचालित हो रही है वहीं 812. 6 किमी ट्रैक पर काम हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहली मेट्रो का शुभारंभ कोलकाता में 24 अक्टूबर 1984 में हुआ था। जिसमे हर साल 2 करोड़ 56 लोग सफर करते है।

google news

वहीं आपको ये भी बता दें कि देश के सबसे बड़े मेट्रो हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली है। बताया जा रहा है कि हर साल इसमें 17 करोड़ 90 लाख लोग इस ट्रेन में सफर करते हैं।