एयरटेल के इस प्लान ने लूटा यूजर्स का दिल, मात्र 100 रुपये में 30 दिनों तक बंद नहीं होगी मोबाइल, 2GB डाटा-कॉलिंग फ्री

जिओ, बीएसएनल और वोडाफोन आइडिया के साथ ही कई टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक ऑफर निकाल रही है। अब एयरटेल कंपनी ने अपने यूजर्स को महंगे रिचार्ज से बचाने के लिए बहुत ही शानदार प्लान निकाला है। जिससे एयरटेल के ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा। कंपनी ने एक साथ चार प्लान लांच किए हैं। जिनमें दो मंथली वैलिडिटी के साथ मिल रहे हैं। यह प्लान 100 रुपये का है। जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा, वॉयस कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में और क्या खासियत है आइए जानते हैं।

google news

एयरटेल ने निकालें ये 4 सस्ते प्लान

बीएसएनल, जिओ, वोडाफोन आइडिया के साथ एयरटेल भी समय-समय पर सस्ते प्लान निकालती रहती है। ऐसे में अब एयरटेल ने बहुत ही शानदार सस्ते 4 प्लान निकाले हैं जो ग्राहकों को काफी फायदा देंगे। इस प्लान की ज्यादा कीमत नहीं है, बल्कि 109 रुपये और 111 रुपये का प्लान है। जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ काफी कुछ सुविधा मिल रही है। 109 रुपये और 111 रुपये के प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ काफी फायदा मिल रहा है।

जानिए इन दोनों प्लान की खासियत

109 रुपये और 111 रुपये के प्लान में मुख्य रूप से सिर्फ दिन का ही अंतर है। बाकी का प्लान एक समान 109 रुपये के प्लान में आपको पूरे 30 दिन की वैधता दी जाएगी। वहीं 111 रुपये के प्लान में 1 महीने की वैधता मिलेगी। जिस दिन से यह प्लान शुरू होगा अगले रिचार्ज की भी वही तारीख होगी। जुलाई में का 31 दिन का महीना है तो आपको पूरा 31 दिन भी नहीं मिलेगा। दोनों प्लान में आपको 99 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। जिसमें आप लोकल काल एसटीडी दोनों प्लान में आपको 99 रुपये का टाइप टाइम मिलता है। जिसमें आप लोकल एसटीडी कॉलिंग के लिए आप से 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किए जाएंगे। इसके अलावा इस प्लान में 200 एमबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा भी मिलता है।

इसके साथ ही इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही s.m.s. के लिए कंपनी ने दो तरह के शुल्क लागू की हैं। देश में s.m.s. पर एक रुपए प्रति s.m.s. का शुल्क लगेगा जबकि एसटीडी एसएमएस पर आपको 1.5 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा। यानी कि अगर आप इन प्लान को डलवा ते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे।

google news