भारत में एक साथ 22 यूट्यूब चैनलों पर स्ट्राइक, पहली बार देश के 18 यूट्यूब चैनल बैन, इनमें 4 ये पाकिस्तानी न्यूज चैनल भी शामिल

केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक की है। इस बार भारत की पाकिस्तान पर किसी युद्ध की स्ट्राइक नहीं थी बल्कि डिजिटल स्ट्राइक की है। मंगलवार को आईबी​ मिनिस्ट्री ने 4 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को बेन करने के साथ ही 22 अन्य यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है। इनमें हकीकत टीवी 2.0, गुलाम नबी मदनी, समेत कई चैनल शामिल है। बताया जा रहा है कि यह चैनल झूठी खबरें फैला रहे थे इतना ही नहीं इनके द्वारा भा​रतीयों को गुमराह करने का काम भी किया जा रहा था। इसके बाद सरकार ने इनके खिलाफ स्ट्राइक की है।

google news

बता दें कि इससे पहले भी सरकार की तरफ से जनवरी 2021 के दौरान पहली बार भारतीय यूट्यूब न्यूज चैनलों को बेन किया गया था। इसके साथ ही एक फेसबुक अकाउंट, 3 ट्विटर अकाउंट, के साथ ही एक न्यूज वेबसाइट शा​मिल थी जिसे ब्लॉक कर दिया गया था। मंत्रालय ने बताया कि यह सभी न्यूज चैनल देश की सिक्योरिटी, पब्लिक ऑर्डर और फॉरेन रिलेशन के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे जिसकी वजह से इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

इन यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक

मंगलवार को आईबी​ मिनिस्ट्री ने 4 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को बेन करने के साथ ही 22 अन्य यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है। इनमें SS ZONE Hindi,Smart News, News23Hindi, Online Khabar, Sarkari News Update, Bharat Mausam,RJ ZONE, Exam Report, Digi Gurukul, DP news,PKB News, KisanTak,Borana News,ARP News, AOP News,LDC News, SarkariBabu, SS ZONE Hindi समेत कई चैनल शामिल है जिन्हें ब्लॉक किया गया है।

वहीं इससे पहले भी मोदी सरकार की तरफ से 35 यूट्यूब चैनल और 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 न्यूज वेबसाइट, 2 ट्विटर अकाउंट के साथ ही एक फेसबुक अकाउंट को बेन किया था। बता दें कि यह कार्रवाई IT नियमों के तहत की गई थी इन अकाउंट को पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे, फरवरी में हुई कार्रवाई के बाद अब यह बड़ी स्ट्राईक मानी जा रही है। वहीं दिसंबर में खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर 20 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट को बेन किया गया था। बताया जा रहा है कि यह सभी चैनल विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें चलाकर लोगों में भ्रम पैदा करने का काम कर रहे थे। वहीं इनके तार पाकिस्तान से जुड़े थे।

google news