मध्यप्रदेश को मिली एक और बड़ी सौगात, 220 की लागत से बनेगा ये नया रिंग रोड

नए साल 2022 में मध्यप्रदेश को एक के बाद एक कई सौगात मिल रही है, जहां एक और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को सीएनजी प्लांट की सौगात मिली है जिसका लोकार्पण शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे तो वही आने वाले समय में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सीहोर तक 220 करोड रुपए की लागत से नया रिंग रोड बनाया जा रहा है। इसको लेकर डीपीआर तैयार हो चुका है एनएचएआई से अनुमोदन का इंतजार किया जा रहा है। यहां जैसे ही अनुमोदन मिलेगा जल्दी इस सड़क को लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा।

google news

कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री को लिखा था पत्र

दरअसल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सीहोर तक नया रिंग रोड़ बनने की वजह से औबेदुल्लागंज से सीहोर तक 42 किलोमीटर की दूरी काफी कम समय में पूरी हो जाएगी। इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने भारतमाला परियोजना के प्रथम चरण में इस रिंग रोड को बनाए जाने की बात कही गई थी। इस सड़क के बन जाने से 42 किलोमीटर की दूरी कम समय में तय हो जाएगी इसके साथ ही यातायात की समस्या भी कम होगी।

एनएचएआई से अनुमोदन का इंतजार

वहीं राजधानी भोपाल को औद्योगिक केंद्र तथा लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने में भी मदद मिलेगी । अधिकांश कामों के डीपीआर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तैयार कर लिए गए हैं वहीं इस सड़क को लेकर जल्दी ही अनुमोदन मिल जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ाव के आधार पर मात्र 50% भू अर्जन राशि ही राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। वहीं शेष बची राशि एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ऑफ इंडिया देगी ।

नया रिंग बनने से होगा ये फायदा

दरअसल सड़क भोपाल देवास मार्ग को जोड़ेंगी इस सड़क को लेकर एमपी आरडीसी ने डीपीआर तैयार कर लिया है और जल्दी ही इसको बनाने के लिए मंजूरी मिल जाएगी। इस सड़क के बन जाने से मंडीदीप से अब्दुल्लागंज होते हुए सीहोर रोड का सीधा मार्ग बन जाएगा जिसकी वजह से यातायात यातायात की समस्या खत्म होने के साथ कई औद्योगिक धंधे खुलेंगे। वहीं निवेश के द्वार भी खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे सीधे लोग भोपाल पहुंच जाएंगे वहीं इंदौर की दूरी भी कम हो जाएगी।

google news