सरकार ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों को दिया तोहफा, मानदेय में की गई बढ़ोतरी, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आंगनबाड़ी कर्मचारी और हेल्पर को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल 23 दिनों से दिल्ली में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर मानदेय बढ़ाने को लेकर हड़ताल कर रहे थे इसके बाद अब केजरीवाल सरकार ने उनकी मांगों को मानते हुए इनका मानदेय बढ़ा दिया है। पहले ही इन्हें 9 हजार 678 मिलते थे, लेकिन अब बढ़ाकर 12 हजार 420 कर दिया गया है। आंगनवाड़ी हेल्पर का मानदेय 4 हजार 840 था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 6 हजार 810 किया गया है। बताते चलें कि यह 1 मार्च से लागू किया जाएगा जिसमें इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाकर मिलेगी।

google news

इतना बढ़ाया वर्कर-हेल्पर का मानदेय

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर पिछले 23 दिनों से हड़ताल कर रहे थे। जिसके बाद आखिरकार गुरुवार को मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल खत्म करते हुए उनकी मानदेय बढ़ाने का फैसला किया था। इसके बाद उनका मानदेय 12 हजार 720 रुपए और हेल्पर का 6 हजार 810 कर दिया इसके साथ ही उन्हें 1500 रुपए कन्वेंस व कम्युनिकेशन भत्ता भी दिया जाएगा।

1 मार्च से बढ़ाकर मिलेगा मानदेय

मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की घोषणा के बाद अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर की मानदेय 1 मार्च से लागू की जाएगी। इसे कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर का मानदेय 2017 में बनाया गया था लेकिन एक बार फिर से उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और आखिरकार गुरुवार को इनकी हड़ताल के बीच सरकार ने उनके मानदेय को बढ़ाने का फैसला लिया है।

वहीं इधर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और हेल्पर हड़ताल खत्म करने से मना कर दिया और इस वृद्धि को एक जुमला बताया है। उनका कहना है कि सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है अगर ऐसा था तो अब तक कई बार की मांगों के बाद उनकी मानदेय बढ़ा देना चाहिए था, लेकिन 23 दिनों की हड़ताल के बाद आखिरकार इन्होंने मानदेय बढ़ाने की घोषणा की उन्हें लगता है कि यह एक जुमला है।

google news