विवादों में सारा अली और विक्की कौशल की लुकाछुपी-2, डीएवीवी के नोटिस पर क्रिश्चियन कॉलेज ने दिया ये जवाब

इंदौर में चल रही लुकाछुपी-2 फिल्म की शूटिंग के मामले में DAVV और क्रिश्चियन कॉलेज आमने-सामने हो गए हैं। DAVV के नोटिस का क्रिश्चियन कॉलेज प्रबंधन ने जवाब दिया है। कॉलेज प्रबंधन ने साफ तौर पर कहा है कि शूटिंग के कारण परीक्षाओं पर कोई असर नहीं हुआ। बता दें कि बीते दिनों देवी अहिल्या विश्व विद्यालय की परीक्षा शुरू हुई थी और उसी दिन क्रिश्चियन कॉलेज में फिल्म की शूटिंग चल रही थी जिसके कारण परीक्षा सेंटर में एंट्री लेट मिलने से छात्रों को गुस्सा फुट पड़ा था और जमकर विरोध किया था।

google news

आपको बता दें कि सारा अली खान और विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म लुकाछुपी-2 की शूटिंग इंदौर में अलग-अलग लोकेशन पर चल रही है। 18 जनवरी को फिल्म की शूटिंग इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में थी। इसी दिन यूनिवर्सिटी ने कॉलेज को एग्जाम सेंटर भी बनाया था। जब परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे तो वहां शूटिंग के कारण कुटुंब न्यायालय का बोर्ड देखकर गफलत में पड़ गए। इसके चलते उन्होंने हंगामा कर दिया था।

DAVV ने क्रिश्चियन कॉलेज को थमाया था नोटिस

बता दें कि बीते दिनों DAVV ने क्रिश्चियन कॉलेज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था जिस पर यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी ने कहा कॉलेज ने नोटिस के जवाब में बताया कि कॉलेज में एग्जाम प्रॉपर तरीके से कराई गई है। शुरू में कुछ दिक्कत जरूर हुई थी, जिसे तुरंत मैनेज कर लिया था। पूरे प्रोटोकॉल और सिस्टम के साथ एग्जाम कराई गई। यूनिवर्सिटी के पास किसी परीक्षार्थी ने लिखित में शिकायत नहीं की है।

कॉलेज मैनेजमेंट ने कहा प्रॉपर तरीके से हुई एग्जाम

वहीं इस मामले में क्रिश्चियन कॉलेज का भी जवाब आ गया है कॉलेज मैनेजमेंट ने कहा कि शूटिंग से परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है परीक्षा प्रॉपर तरीके से हुई है। फिलहाल कॉलेज मैनेजमेंट से जवाब मिलने के बाद अब यूनिवर्सिटी के हाथ में है कि वह कॉलेज पर कुछ कार्रवाई करता है या नहीं। इस मामले में किसी परीक्षार्थी ने भी लिखित शिकायत नहीं की है।

google news