नए अवतार में आ रही भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली Maruti Eeco Van, दीवाना बना देगा ‘New Look’
भारत में इस समय कई ऑटोमोबाइल कंपनी अपने पुराने वाहनों को नए अवतार में लांच करने में लगी है। इसी बीच अब देश की सबसे बड़ी और दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी भारत में जल्द ही अपनी इको वेन एमपीवी को नए अवतार में लांच करने वाली है। इसको लेकर कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी कंपनी इको के वेस्ट जेनरेशन मॉडल को तैयार कर रही है। जानकारी मिल रही है कि यह कार दीपावली के समय लांच हो सकती है।
10 में सबसे अधिक बिक रही ईको
दरअसल मारुति सुजुकी का भारत में बहुत बड़ा मार्केट है। मारुति सुजुकी कंपनी की इको को काफी पसंद किया जाता है। 10 साल की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा घरेलू बाजार में ईको कार बिक रही है। कंपनी भी इस कार में नए फीचर्स और नए अपडेट लाती रहती है। ऐसे में अब इको का नया अवतार भारत में जल्द या यूं कहें कि दीपावली के मौके पर लांच हो जाएगा।
जानिए कब लांच हुई थी इको कार
इको एमपीवी कैटेगरी में सबसे अधिक बिकने वाली पैसेंजर कारों में एक है। 2021—22 की बात करें तो 1.8 लाख से अधिक कारें बिकी है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने इको कार को 2010 में लांच किया था। यह कार कई फीचर के साथ उपलब्ध है। इसमें बैठने के लिए 5 सीट और 7 सीटर दोनों वैरीएंट में बाजार में उपलब्ध है। वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो चार लाख से ऊपर है।
जानिए इस कार की कीमत
मारुति सुजुकी कंपनी की इको कार को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस कार में बैठने से लेकर हर तरह की सुविधा दी गई है। वहीं इस कार की शोरूम कीमत की बात करें तो यह 4 लाख 8000 से लेकर 5 लाख 29000 है। हालांकि 7 सीटर इको बाजार में मिलती है जिसकी कीमत 4 लाख 37000 है।
जानिए माइलेज देती है इको
बता दें कि इस कार में 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ ही इसमें सीएनसी किट भी लगा दी गई है। जिसकी वजह से अब इसका इंजन 85 एनएम टॉर्क पैदा करता है। वहीं कार माइलेज भी अच्छी देती है। अगर पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो 16.11 किलोमीटर का माइलेज देती है और सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो 20.88 किलोमीटर का माइलेज देती है।