सैमसंग के ग्राहकों की होगी बल्ले बल्ले, गजब का ऑफर, 5 हजार से कम में मिलेगा 1 लाख वाला स्मार्टफोन
सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए कई स्मार्टफोन लांच कर रहा है। इसी बीच अब ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर भी निकाल रहा है। इसी बीच अब सैमसंग के प्रीमियर में स्मार्टफोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं। सैमसंग में 24 महीने के लिए की ईएमआई प्लांट घोषणा कर दी है जिससे कई स्मार्टफोन को आप इसमें सैमसंग का s22 सीरीज, गैलेक्सी जेड फोल्ड 35G और गैलेक्सी J8 फ्लिप 35 जी शामिल है। इसके लिए ग्राहक 3042 रुपये महीने की ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं।
जानिए इन फोन की कीमत
दरअसल सैमसंग गैलेक्सी s22 अल्ट्रा को 4584 रुपये महीने की ईएमआई प्लान के साथ घर लेकर आ सकते हैं। कंपनी ने एचडीएफसी बैंक के साथ पार्टनरशिप कर ली है जिसमें इसका फायदा भारत में रिटेल स्टोर पर ले सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी s22 की कीमत 72 हजार 999 रुपये हैं।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी s22 प्लस की कीमत 84 हजार 999 रुपये हैं। इसी तरह अगर सैमसंग गैलेक्सी s22 अल्ट्रा की बात करें तो इसकी कीमत 109999 हैं। इसके अलावा गैलेक्सी जेट फोल्डर 3 की कीमत 150999 हैं।
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पर कई तरह के ऑफर चल रहे हैं और इसका लाभ ले सकते हैं। 24 महीने एमआई ऑफर के अलावा भी यूजर्स को दूसरे डिस्टोन का फायदा भी मिल सकता है।गैलेक्सी s22 अल्ट्रा के साथ गैलेक्सी वॉच 4 को केवल 2999 रुपये में खरीद सकते हैं।