इंदौर मेट्रो में बाधक बने 45 मकान होंगे जमींदोज, इन मकान मालिका को दिया नोटिस, इन्हें मिलेगा ये लाभ

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो ट्रेन का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य में अब 45 घर बाधक बन रहे हैं जिन्हें तोड़ने के लिए नगर निगम की तरफ से सभी मकान मालिकों को नोटिस जारी कर दिया है इसके साथ ही 20 मकान मालिकों ने दस्तावेज नगर निगम को सौंप दिए हैं। नगर निगम जल्द इसमें जांच कर तोड़फोड़ की कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही इसमें वैध होने वाले मकान मालिकों को मुआवजा भी दिया जायेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से चल रहा है जिसमें मेट्रो रेल का डिपो गांधीनगर में बनाया जाएगा। इसका कंपाउंडर वॉल बनाने में करीबन 45 मकान बाधक बन रहे हैं जिन्हें तोड़ा जाएगा। इसको लेकर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है और मकान मालिकों को नोटिस भी भेज दिया गया है।

google news

दो चरणों में होगा मेट्रो ट्रेन का काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो रेल का काम दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में एयरपोर्ट से गांधीनगर, सुपर कॉरिडोर, mr10, बापट चौराहा, मेघदूत गार्डन, विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा, बंगाली चौराहा होते हुए नायता मुंडला तक काम किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में एयरपोर्ट से बड़ा गणपति चौराहा रीगल तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन तक का काम होगा।

31.5 किमी के मेट्रो निर्माण में इतना आयेगा खर्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में दो चरणों में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम किया जाएगा जिसमें पहले चरण में गांधीनगर से नायता मुंडला वहीं दूसरे चरण में एयरपोर्ट से बड़ा रेलवे स्टेशन तक काम होगा। इसमें करीब 31.5 किलोमीटर के मेट्रो निर्माण में करीबन 7500.80 करोड रुपए खर्च होगा। वहीं गांधीनगर में डीपो का निर्माण किया जाएगा इसका निरीक्षण निगमायुक्त प्रतिभा पाल, मेट्रो प्रोजेक्ट के अतिरिक्त महाप्रबंधक अनिल जोशी समेत अन्य अधिकारियों ने कर लिया है।

निगम के अफसरों ने दी ये बड़ी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांधीनगर में वन विभाग से मिली शासकीय भूमि पर मेट्रो रेल डिपो बनाया जा रहा है। इसके साथ ही निगम अधिकारियों का कहना है कि मकान मालिकों ने दस्तावेज सबमिट कर दिए हैं इस पर निरीक्षण किया जाएगा उसके बाद तोड़फोड़ शुरू होगी। वहीं जिन लोगों की जमीन वैध है जिनके पास रजिस्ट्री कंपलीट है उन्हें इस जगह का मुआवजा भी दिया जाएगा।

google news