केंद्र की मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश को दिया तोहफ़ा, इस योजना के लिए ट्रांसफर किए 14 करोड़ रुपये, इन जिलों को मिलेगा लाभ

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मध्य प्रदेश को एक बार फिर बड़ी सौगात दी है। दरअसल देश में हर गरीब के सिर पर छत होने का संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर गरीब का पक्का मकान बनाया जाना है। वहीं कुछ दिन पहले ही 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों को उनके घर की चाबी सौंपते हुए गृह प्रवेश करवाया गया था। शुक्रवार को फिर एक बार हितग्राहियों के लिए आवास की राशि का भुगतान किया गया है।

google news

केंद्र की मोदी सरकार मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को एक के बाद एक आवास के लिए राशि उपलब्ध करवा रही है। बीते दिनों जहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 लाख 21 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया था । वहीं शुक्रवार को “हाउसिंग फॉर ऑल” योजना में स्वीकृत बीएलसी घटक के आवासों के लिए तीसरी किश्त की राशि दी गई है। इसमें कई हितग्राहियों को लाभ मिलने वाला है।

आवास की तीसरी किस्त के लिए भेजी राशि

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पीएम आवास की तीसरी किस्त के लिए मध्य प्रदेश सरकार को 14 करोड़ 48 लाख 90 हजार रूपये भेजे गए। केंद्र सरकार के द्वारा यह राशि उन आवासों के जारी की गई है जो 23 मार्च तक पूरे हो गए हैं। बता दें कि इस तारीख तक मध्य प्रदेश में करीब 10 हजार 40 आवास बनकर तैयार हो गए है। इनके लिए अब सरकार के द्वारा अंतिम किस्त जारी कर दी गई है। वहीं बहुत जल्द अब इनके खाते में भी राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना है कि 2030 तक शहर से लेकर गांव तक हर व्यक्ति का पक्का मकान बनवाना है। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए शिवराज सरकार के द्वारा लगातार आवास योजना में तेजी दिखाई जा रही है। बता दें अभी तक सरकार के द्वारा कई आवास बनाकर तैयार कर दिया है। इसके बाद लगातार और आवास बनाने के लिए काम चल रहा है।

google news

इन​ जिलों के टांसफर की आवास की राशि

वहीं शुक्रवार को अपर आयुक्त मिशन संचालक डॉ. सत्येंद्र सिंह ने बताया कि नगरी निकाय छिंदवाड़ा में 590, नसरुल्लागंज में 663, रेहटी में 151, बुधनी में 403, सागर में 36, सतना में 2965, हरदा में 3915, संस्कारधानी जबलपुर में 794, आवास बनकर तैयार हो गए हैं। इनके लिए केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा शिवराज सरकार को तीसरी किस्त जारी कर दी है। जल्दी ही यह किस्त हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।