सिर्फ 1000 रुपये में 1000KM दौड़ेगी नई Mahindra Scorpio-N, बस करना होगा ये फ्री का जुगाड़!

महिंद्रा कंपनी अब अपनी नई स्कॉर्पियो.एन लेकर आ रही है। इतना ही स्कॉर्पियो की झलक कई बार सामने आ चुकी है, लेकिन लोगों के मन में अभी भी यह सवाल बना हुआ है कि आखिर यह कार माइलेज कितना देगी तो उन लोगों के सवाल का जवाब इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगा। बता दें कि अगर हाईवे पर स्कॉर्पियो एन को चलाते हैं तो यह 14 से 15 किलोमीटर का माइलेज आराम से दे देती है। अगर देखा जाए तो दिल्ली में डीजल की कीमत करीब 90 रुपए प्रति लीटर है। अगर यह 15 का माइलेज देती है तो 1000 किलोमीटर चलने के लिए 66 लीटर डीजल की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसे में कुल कीमत 6000 करीब होगी। यानी 1000 किलोमीटर चलने में करीब 6000 रुपए का डीजल लगेगा।

google news

इस जुगाड़ से कार कम खर्च में चलेगी

महिंद्रा कंपनी की नई स्कॉर्पियो एन को ग्राहकों की तरफ से कई शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस कार के माइलेज कोई जुगाड़ की वजह से और अधिक बढ़ाया जा सकता है। कई कार कॉलिंग ऐप है अपनी राइट पब्लिश कर सकते हैं और जिस जगह पर आप जा रहे हैं वहां जाने वाले लोग अपनी कार की सीट बुक कर सकते हैं। 24 अगस्त 2022 की सुबह दिल्ली से कानपुर के लिए कार पुलिंग एप ’ब्ला ब्ला’ कार पर राइट चेक की गई ।दिल्ली से कानपुर के लिए 1000 रुपए से भी अधिक की कीमत पर प्रति सीटों पर रखी गई। यह सफर करीब 500 किलोमीटर का है। यानी आना-जाना करीब 1000 किलोमीटर का हो गया।

इस कार 1 हजार में चलेगी 1 हजार किमी

दिल्ली से कानपुर का सफर 1000 किलोमीटर का है। करीब 6000 रुपए का डीजल खर्च होता है, लेकिन अगर आप अपनी राइड फ्लब्लॉक कार पर शेयर करते हैं तो आने जाने के दौरान आपको पांच लोग भी मिल जाते हैं जो आपके साथ सफर करना चाहते हैं आप उनसे करीब 5000 रुपए तो मिल ही जाएंगे। इससे आपका डीजल का खर्च घटकर सिर्फ 1000 रुपए का रह जाएगा, क्योंकि 5000 रुपए आपको उन लोगों से मिल जाएंगे। जिन्होंने आपके साथ सफर किया है ऐसे में एक कार आपको अधिक माइलेज देने के साथ ही आप का खर्च भी कम कर देगी।

महिंद्रा की नई स्कार्पियो लोगों को काफी पसंद आती है। अगर आप भी इस स्कॉर्पियो को खरीद कर लाते हैं तो कम डीजल में आपको अच्छा माइलेज देगी। इसके कई अच्छे फीचर्स हैं इसकी कुछ दिनों से तस्वीरें सामने आ रही है। महिंद्रा की बहुत जल्द यह नई स्कॉर्पियो लांच भी हो जाएगी। अगर आप इस इस कॉपी को खरीदते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

google news