अब आधार सेंटर के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, कंपनी ने लांच किया FaceRD ऐप, घर बैठे होंगे ये सभी काम

आधार कार्ड इस समय सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक माना जाता है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप को सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ ही बैंक अकाउंट खुलवाने में भी परेशानी आएगी ।इस समय आधार कार्ड से ही हर काम हो रहे हैं ।ऐसे में आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक बेहतरीन ऐप लांच किया है। जिसकी मदद से आधार कार्ड रखने वाले लोगों को आधार कार्ड सेंटर जाना नहीं पड़ेगा और घर बैठे ही वहां इसका इस्तेमाल कर सकता है।

google news

कंपनी ने लांच किया ये FaceRD ऐप

आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी समय-समय पर लोगों के लिए आधार कार्ड में कई करेक्शन करती रहती है ।ऐसे में अब आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने वाले फेस ऑथेंटिकेशन ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम फेस आईडी ऐप है जो कि लोगों के लिए काफी कारगर साबित होगा। रिपोर्ट की मानें ऐप फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी की सहायता से किसी भी व्यक्ति के फेस को लाइक कैप्चर आधार ऑथेंटिकेशन के लिए करता है।

इन चीजों के लिए कर सकते है इस्तेमाल

इस समय देखा जाता है कि कई लोग आधार कार्ड सेंटर जाते हैं, लेकिन अब घर बैठे ही प्ले स्टोर के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। जिससे आप आधार ऑथेंटिकेशन ऐप जैसे जीवन प्रमाण पत्र, कोवैक्सीन वैक्सीनेशन ऐप, राशन डिसटीब्यूशन, स्कॉलरशिप स्कीम, किसान कल्याण योजनाओं के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि उसकी जानकारी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 12 जुलाई को दी है।

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है ।जिसमें बताया गया कि आधार फेस आईडेंटिफिकेशन फीचर का यूज़ यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया r&d ऐप के जरिए कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल कई आधार आइडेंटिफिकेशन ऐप के लिए किया जा सकता है ।वहीं आधार फेस आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी को आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी ने ही बनाया है। अब कई लोगों को फिंगरप्रिंट स्कैन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि उनके फेस के माध्यम से सारा काम हो जाएगा।

google news