पैन कार्ड को आधार कार्ड नहीं कराया लिंक, तो जल्दी कराए नहीं तो होगी ये कार्रवाई, 31 मार्च तक का समय

पैन कार्ड उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अगर अभी तक आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो जल्दी करा ले नहीं तो आने वाले कुछ समय में आपको बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है, क्योंकि जिन लोगों के पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होंगे उनके पैन कार्ड को निष्क्रिय कर दिया जाएगा। यानी कि वहां किसी भी काम का नहीं रहेगा। पैन कार्ड से जुड़े ग्राहकों को 31 मार्च 2022 तक आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक कराना जरूरी है। यदि उन्होंने अपने कार्ड को 12 अंक के आधार नंबर से लिंक नहीं कराया है तो करा लें।

google news

दरअसल सरकार कई दिनों से लोगों से पैन को आधार से जोड़ने के लिए प्रेरित कर रही है। अब यह अंतिम मौका दिया गया है। इसके बाद तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी और लोगों को बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। सरकार के द्वारा पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए तारीख 31 मार्च तक कर दी गई है। अब इसके बाद किसी भी तरह की राहत नहीं दी जाएगी। जल्दी पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना होगा नहीं तो इसके बाद पैन कार्ड किसी भी काम का नहीं रहेगा।

इन कामों में आयेगी आपकों परेशानी

पैन कार्ड इस समय बहुत जरूरी हो गया है इसके बिना बैंक खाता खोलने, आयकर रिटर्न दाखिल करने या किसी भी काम को आप नहीं कर पाएंगे जिससे बड़े परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। आयकर अधिनियम की धारा के तहत विभाग ने निर्देश दिया था कि हर व्यक्ति को 2017 तक पैन कार्ड आवंटित किया गया। इसके बाद आधार कार्ड से भी लिंक करवाने का निर्देश दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी घोषणा करते हुए राहत दी है कि अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो पैन कार्ड को निष्क्रिय नहीं किया जाएगा लेकिन नियत तिथि तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया जाता है तो व्यक्तियों के लिए पेनल्टी का प्रावधान है। आईटी एक्ट की धारा के तहत पैन को आधार से लिंक कराने में विफल रहने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता हैं।

google news