SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 31 मार्च से पहले करे ये काम, नहीं तो हो सकती ये बड़ी समस्या
अगर आप एसबीआई के रेगुलर ग्राहक है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। एसबीआई ने अपनी कुछ सेवाओं में बदलाव किया है जिससे आपको भी कुछ बदलाव करने की जरूरत है। अगर आपने समय रहते ऐसा नहीं किया तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल एसबीआई ने बैंकिंग सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कुछ अपडेशन किए जिसे हर ग्राहकों को 31 मार्च 2022 तक पूरा करना है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक नोटिस जारी करते हुए जानकारी दी है कि एसबीआई से जुड़े ग्राहकों को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड लिंक कराना जरूरी है। अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें बैंकिंग सेवाओं में समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है।
31 मार्च तक पैन कार्ड करे आधार से लिंक
एसबीआई ने जानकारी में बताया कि सभी ग्राहकों को 31 मार्च से पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना है। आधार कार्ड से लिंक कराने की सीमा 30 सितंबर 2021 थी, लेकिन महामारी के कारण एसबीआई ने इसकी सीमा को बढ़ा दिया है। ऐसे में सभी को समय सीमा में रहकर अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी है जिसके बाद ही वह अपनी बैंकिंग सेवा अच्छे से ले पाएगा।
पैन कार्ड को आधार से ऐसे करे लिंक
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस समय जो पैन कार्ड बन रहे हैं वह आधार से लिंक होकर ही बनाए जा रहे हैं, लेकिन पहले से ऐसे कई पैन कार्ड बने हैं जो अभी भी आधार कार्ड से लिंक नहीं है। ऐसे ग्राहकों के लिए एसबीआई ने एक अधिसूचना जारी करते हुए ग्राहकों को जागरूक किया है। इसके साथ ही आयकर विभाग ने एक आधिकारिक वेबसाइट जारी की है जिस पर कोई भी व्यक्ति जाकर ऑप्शन पर क्लिक कर आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल डालकर उसे वेरिफिकेशन कर सकता है और लिंक आधार का चयन करें इसके बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।